दिल्ली पुलिस ने सुनंदा पुष्कर की मौत का राज खोल दिया है. पुलिस के मुताबिक सुनंदा की मौत जहर की वजह से हुई थी. इस बात का खुलासा एम्स से फाइनल रिपोर्ट मिलने के बाद हुआ है. दिल्ली के पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने कहा कि सुनंदा पुष्कर की अंतिम विसरा रिपोर्ट के अध्ययन से इसका स्पष्ट संकेत मिला है कि उनकी मौत अस्वाभाविक थी. एफबीआई ने भी अपनी रिपोर्ट में एम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर मुहर लगाई है. यह रिपोर्ट 2014 में डॉ. सुधीर गुप्ता ने दी थी. एफबीआई ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में कहा कि सुनंदा की मौत जहर से हुई थी.
आगे देखिए, सुनंदा की मौत के बाद और पहले की Exclusive तस्वीरें...
दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा कि दिल्ली पुलिस को दी गई अंतिम विसरा रिपोर्ट के अनुसार यह तय है कि सुनंदा पुष्कर की मौत स्वाभाविक नहीं थी. यह एक अस्वाभाविक मौत थी. पुलिस सुनंदा पुष्कर के अंतिम विसरा रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है.
विसरा रिपोर्ट को इसकी पुष्टि कराने के लिए एफबीआई के पास भेजा गया था कि सुनंदा पुष्कर की मौत किस तरह के जहर से हुई थी. बताते चलें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने सुनंदा की मौत की वजह जहर बताई थी.
उन्होंने कहा कि हमें पूरी रिपोर्ट पढ़ने में थोड़ा समय लगेगा, क्योंकि इसके कई संलग्नक भी हैं. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद हम जरूरी कदम उठाएंगे. यह अंतिम विसरा रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को नवंबर में फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) से मिली विसरा रिपोर्ट के बाद सामने आई है.
सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी, 2014 को दक्षिणी दिल्ली के होटल के एक कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिली थीं. उनकी उम्र 52 साल थी. उनके 21 वर्षीय बेटे शिव मेनन ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी थी. शिव सुनंदा की पिछली शादी में जन्मे बेटे हैं.
इस दौरान शशि थरूर, उनके पिता और भाई सहित अन्य परिजन लोधी रोड स्थित श्मशानघाट पर मौजूद थे. उनके शव को एम्स से थरूर के लोधी एस्टेट स्थित आवास ले जाया गया था.
वहां रक्षा मंत्री एके एंटनी, प्रवासी भारतीयों के मामले के मंत्री व्यालार रवि और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित समेत बड़ी संख्या में नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी. शशि थरूर ने अपनी पत्नी के शव को कंधा दिया था.
पुलिस सूत्रों ने बताया था कि कमरे कि स्थिति देखकर ऐसा लगा कि अंतिम क्षणों में उसने जीने के लिए संघर्ष किया था. शव पर कुछ नीले निशान मिले थे.
सुनंदा ने नाइट सूट (टॉप और पजामा) पहना हुआ था. सुनंदा ने अपने शरीर को कंबल से ढका हुआ था. चेहरे पर कंबल नहीं था.
इस मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी के सूत्रों का मानना है कि जल्द ही इस मामले में सुनंदा पुष्कर के पति कांग्रेस नेता शशि थरूर से पूछताछ की जा सकती है.