scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

डांस बार की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा!

डांस बार की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा!
  • 1/7
सालों से बंद पड़े मुंबई के डांस बार अभी ठीक से आबाद भी नहीं हुए, लेकिन इन बारों में बने तहखाने पहले ही खुल गए हैं. इन तहखानों के साथ ही डांस बार की आड़ में सजनेवाला जिस्मफ़रोशी का बाजार भी खुल गया है. मंगलवार रात मुंबई के ऐसे ही सबसे नए तहखाने का दरवाजा खुला तो वहां से एक-दो नहीं बल्कि 24 लड़कियां निकलीं, जिसने जिस्म के काले बाजार से पर्दा उठा दिया.
डांस बार की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा!
  • 2/7
मुंबई में डांस बार पर पाबंदी हटने के बाद से केवल चार लड़कियों के काम करने की अनुमति है. लेकिन ऑर्केस्ट्रा के नाम पर चार से अधिक लड़कियों से डांस कराया जाता है. पुलिस के छापे के डर से इन लड़कियों को एक खुफिया तहखाने में छिपा दिया जाता है.

डांस बार की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा!
  • 3/7
ज्वाइंट सीपी देवेन भारती को खबर मिली थी कि लोटस बार में ऑर्केस्ट्रा के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा चलता है. पुलिस ने छापा मारा तो वहां सबकुछ तिलिस्म की तरह नजर आया. चार घंटे तक तलाशी के बाद रसोई की दीवार में सीक्रेट बटन दिखा. जो खुल जा सिम सिम की तरह था.
Advertisement
डांस बार की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा!
  • 4/7
डीसीपी विनायक देशमुख ने बताया कि टीम ने जब छापा मारा तो वहां पहले कुछ नहीं दिखा. किचन में चूल्हा जल रहा था. रसोई के बर्तन थे. लेकिन दीवारों के पीछे संकरे रास्ते को लेकर शक हुआ.
डांस बार की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा!
  • 5/7
दीवार पर एक इलेक्ट्रिक बटन दिखा. उसे दबाते ही दीवार एक तरफ हिस्सा खिसक गया. अंदर का दृश्य देख पुलिस टीम भी दंग रह गई.
डांस बार की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा!
  • 6/7
अंदर एक बेहद छोटा सा कमरा था. इसमें लड़कियों को छुपा कर रखा गया था. उनकी हालत देख पुलिस भी हैरान रह गई.
डांस बार की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा!
  • 7/7
12 लड़कियां डांस फ्लोर पर और 12 लड़कियां तहखाने में छिपाई गई थीं. इस तरह कुल 24 लड़कियां लोटस बार में मौजूद थीं.
Advertisement
Advertisement