scorecardresearch
 
Advertisement
जुर्म

इस तरह आलीशान जिंदगी जीता है दुनिया का सबसे कुख्यात ड्रग्स तस्कर

इस तरह आलीशान जिंदगी जीता है दुनिया का सबसे कुख्यात ड्रग्स तस्कर
  • 1/11
कुख्यात ड्रग्स तस्कर सरगना जोआकिन 'अल चेपो' गुजमान और अमेरिकी अभिनेता शॉन पेन की मुलाकात इनदिनों सुर्खियों में है. दोनों की मुलाकात उस समय हुई थी, जब गुजमान फरार चल रहा था, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है. अमेरिका में गूजमान का गिरोह कोकीन, हेरोइन, मेथामेफटामाइन और मैरीजुना की तस्करी करता है. उसे सबसे शक्तिशाली तस्कर के रूप में जाना जाता है. उसके बेटे इवान आर्किवल्दो ने सोशल मीडिया पर अपनी आलीशान जिंदगी की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.

आगे देखिए, गुजमान के बेटे द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें....
इस तरह आलीशान जिंदगी जीता है दुनिया का सबसे कुख्यात ड्रग्स तस्कर
  • 2/11
1993 में गॉटेमाला से गिरफ्तार किए जाने के बाद वो 20 साल की जेल की सजा काट रहा था. फरार होने के करीब छह महीने बाद उसे पुलिस गिरफ्तार कर पाई. इसके बाद उसके बेटे ने ट्विटर पर सरकार को धमकी भी दी थी.
इस तरह आलीशान जिंदगी जीता है दुनिया का सबसे कुख्यात ड्रग्स तस्कर
  • 3/11
इससे पहले 2001 में वह जेल प्रशासन को रिश्वत देकर जेल से भागने में कामयाब रहा था.
Advertisement
इस तरह आलीशान जिंदगी जीता है दुनिया का सबसे कुख्यात ड्रग्स तस्कर
  • 4/11
मैक्सिको सिटी के ऐल्टीप्लानो जेल से डेढ़ किलोमीटर लंबी सुरंग के जरिए गुजमान भाग गया था.
इस तरह आलीशान जिंदगी जीता है दुनिया का सबसे कुख्यात ड्रग्स तस्कर
  • 5/11
अमरीकी वित्त मंत्रालय उसे दुनिया का सबसे ताकतवर ड्रग तस्कर मानता है.
इस तरह आलीशान जिंदगी जीता है दुनिया का सबसे कुख्यात ड्रग्स तस्कर
  • 6/11
उसकी संपत्ति एक अरब डॉलर से ज्यादा है. वह मशहूर गूजमान सिनलोआ समूह का प्रमुख रह चुका है.
इस तरह आलीशान जिंदगी जीता है दुनिया का सबसे कुख्यात ड्रग्स तस्कर
  • 7/11
जुलाई में जेल से फरार होने के बाद अक्टूबर में शॉन पेन ने गुजमान का साक्षात्कार लिया था.
इस तरह आलीशान जिंदगी जीता है दुनिया का सबसे कुख्यात ड्रग्स तस्कर
  • 8/11
दोनों की मुलाकात मेक्सिको अभिनेत्री केट डेल कैस्टिलो के जरिए हुई थी.
इस तरह आलीशान जिंदगी जीता है दुनिया का सबसे कुख्यात ड्रग्स तस्कर
  • 9/11
शेन पेन और केट डेल कैस्टिलो के खिलाफ मामले को छिपाने के लिए शुरुआती जांच शुरू कर दी गई है.
Advertisement
इस तरह आलीशान जिंदगी जीता है दुनिया का सबसे कुख्यात ड्रग्स तस्कर
  • 10/11
पुलिस को उसकी तलाश है, लेकिन मेक्सिको प्रशासन को बताए बिना उन्होंने गुजमान से मुलाकात की.
इस तरह आलीशान जिंदगी जीता है दुनिया का सबसे कुख्यात ड्रग्स तस्कर
  • 11/11
उसकी गिरफ्तारी के बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरीक पेना नीतो ने ट्वीट करके खुशी जाहिर की थी.
Advertisement
Advertisement