जेहाद के नाम पर पूरी दुनिया में इस्लामिक हुकूमत कायम करने का सपना पालने वाले आईएसआईएस को एक नया जल्लाद मिल गया है. कैमरे पर गोली मारने वाले और गला काटने वाले इस नए जल्लाद का नाम है न्यू जिहादी जॉन उर्फ सिद्धार्थ धर. जी हां. लंदन का रहने वाला एक भारतीय हिंदू नौजवान, जिसने पहले इस्लाम कुबूल किया और फिर आईएसआईएस की तरफ से लड़ने के लिए सीरिया पहुंच गया है.
लंबी कद-काठी. चेहरे पर नकाब...हाथ में खंजर. चेहरा बेशक हमेशा नकाब के पीछे रहा पर दुनिया जानती थी कि उस काले नकाब के पीछे जिस जल्लाद का ये चेहरा है उसका नाम जेहादी जॉन है.
ब्रिटेन के रहने वाले इस जिहादी जॉन का असली नाम सिद्धार्थ धर उर्फ अबू रुमायसाह है. आईएसआईएस में शामिल होने वाला वो जल्लाद है जो बस कुछ साल पहले तक हिंदू था. मगर फिर इसने इस्लाम कुबूल कर जिहादी बन गया.
सिद्धार्थ धर उस समय ईस्ट लंदन में रहता था. उसी दौरान उसे आइशा नाम की एक मुस्लिम लड़की से प्यार हो गया. दोनों ने शादी कर ली. फिर शादी के बाद ही उसने इस्लाम कुबूल कर लिया.
सिद्धार्थ के आईएसआईएस का न्यू जिहादी जॉन बन जाने का खौफनाक सच तब सामने आया जब आईएसआईएस ने एक वीडिया जारी किया. 11 मिनट के इस वीडियो में पांच सीरियाई नागरिकों की हत्या करते दिखाया गया है.
हमेशा की तरह पांचों को नारंगी कपड़े पहनाने के बाद कैमरे पर सबसे पहले एक शख्स भाषण देता है. इसके बाद पांचों से अपना जुर्म कुबूल करवाया जाता है. फिर जैसे ही वो अपना जुर्म कुबूल करते हैं उनके सिर में गोली मार दी जाती है.