गुजरात के कुडसद में एक 22 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी लगाने के पहले युवक ने फंदा लगाकर सेल्फी ली. फिर फोटो बहनोई और दोस्तों को भेजी और फोटो शेयर करने फांसी पर लटक गया. इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि मृतक जगन्नाथ श्याम सुंदर बिसोई ओडिशा के धाराकूट का रहने वाला था. वह गुजरात के ओलपाड तहसील के कुडसद गांव में रहता था और यहीं पर एक कपड़ा कारखाने में काम करता था.
जगन्नाथ ने सोमवार की रात अपने दोस्तों को एक सेल्फी भेजी. फोटो में वह पंखे से नायलोन की डोरी बांधकर अपने गले में लपेटा हुआ दिख रहा था. उसने दोस्तों को फोटो शेयर की और फांसी पर लटक गया.
पड़ोसियों को आत्महत्या की भनक न लगे इसके लिए वह जोर-जोर से गाने बजाने लगा. दूसरे दिन तक जब गाने बजते रहे तो पड़ोसी उसके घर आए लेकिन दरवाजा बंद मिला. इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर जगन्नाथ की लाश मिली.
पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस को शक है कि जगन्नाथ ने कर्ज या फिर प्रेम संबंध से परेशान होकर आत्महत्या की है.