उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भी अब तक पुलिस सबूत जुटा रही है. शूटरों में से कुछ मारे जा चुके हैं तो बाकी के पीछे पुलिस लगी है. पुलिस साजिश के एंगल से भी जांच कर रही है और इस कोशिश में उसके राडार पर आया है अतीक का वकील हनीफ. उससे नैनी जेल में जाकर पुलिस ने पड़ताल की.