महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. औरंगाबाद की रहने वाली 19 साल की लड़की का उसके भाई ने गला काट कर कत्ल कर दिया. दरअसल, इस लड़की ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी और वो गर्भवती हो गई थी. रविवार को अचानक उस लड़की की मां और नाबालिग भाई उसके घर आते हैं. लड़की उन दोनों को देखकर बेहद खुश होती है. लेकिन थोड़ी देर बाद ही लड़की के नाबालिग भाई के हाथ में उसका कटा हुआ सिर नजर आता है. 19 साल की लड़की कीर्ति ने 22 साल के एक नौजवान अविनाश संजय से छह महीने ही लव मैरिज की थी. चूंकि लड़की के घरवाले इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, तो शादी के बाद उन्होंने अपनी बेटी और उसके ससुराल से दूरी बनाए रखी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A teenage boy beheaded his pregnant sister with the help of their mother in a case of alleged honour killing in Maharashtra's Aurangabad district on Sunday. Watch the video for more information.