scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में स्कूलों में लौटेगी रौनक, डेढ़ साल बाद Offline studies होगी शुरू

Maharashtra में स्कूलों में लौटेगी रौनक, डेढ़ साल बाद Offline studies होगी शुरू

महाराष्ट्र कैबिनेट ने फैसला किया है कि 1 दिसंबर से राज्य में पहली से सातवीं तक के छात्रों की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू की जाएगी. प्राइमरी के छात्रों के लिए मार्च 2020 के बाद पहली बार सरकार ने स्कूल शुरू करने की इजाजत दी है. महाराष्ट्र में एक बार फिर से सभी स्कूल खुलने (Maharashtra School Reopen) जा रहे हैं. 1 दिसंबर से राज्य के सभी स्कूलों को खोलने की इजाजत सरकार की तरफ से दे दी गई है. कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले काफी समय से स्कूल बंद थे. बच्चे सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही पढ़ाई कर रहे थे. महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की वजह से मार्च 2020 में स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गईं थीं. ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में 12 जुलाई से कक्षा 8 से 12 के छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में फिर से इन्हें बंद कर दिया गया था.

schools are going to open in Maharashtra. The government has given permission to open all the schools in the state from December 1. Schools were closed for a long time due to corona. Children were studying only through online medium. Offline classes in schools were closed in March 2020 due to the corona epidemic in Maharashtra.

Advertisement
Advertisement