scorecardresearch
 

'मेरे साथ सैकड़ों बार रेप किया गया', लड़की ने सुनाई दर्दनाक आपबीती

एक लड़की की आपबीती ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. इस लड़की का कहना है कि उसके साथ सैकड़ों बार रेप किया गया. कई महीने तक उसे बंधकर बनाकर रखा. लड़की ने बताया कि पहली बार गैंगरेप तब हुआ जब वह कॉलेज में थीं. पड़ोसियों ने उससे ड्रग्‍स की तस्‍करी भी करवाई थी. इस कारण उसे स्‍कूल से निकाल दिया गया था.

Advertisement
X
ब्रिटेन की रहने वाली लड़की को लंबे वक्त तक यौन शोषण का सामना करना पड़ा  (प्रतीकात्‍मक फोटो/ Pexels)
ब्रिटेन की रहने वाली लड़की को लंबे वक्त तक यौन शोषण का सामना करना पड़ा (प्रतीकात्‍मक फोटो/ Pexels)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लड़की के साथ कॉलेज टाइम में हुआ था गैंगरेप
  • 20 साल की उम्र में प्रेग्नेंट भी हो गई थी लड़की

वेल्‍स (ब्रिटेन) की रहने वाली एक लड़की की आपबीती ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. एमिली वॉन (बदला हुआ नाम) ने कहा है कि उनके साथ सैकड़ों बार रेप किया गया और लंबे वक्त तक उन्हें बंधक बनाकर भी रखा गया.

एमिली ने कहा है कि 6 साल तक सेक्‍स के लिए उनकी तस्‍करी हुई. उन्‍हें वेल्‍स से टेलफोर्ड ले जाया गया था. जहां उनका हर दिन 6 महीनों तक लगातार यौन शोषण हुआ.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक दशक के दौरान, ब्रिटेन के टेलफोर्ड में एक हजार से भी ज्‍यादा बच्‍चों का यौन शोषण हुआ है. सेक्‍स स्‍कैंडल को लेकर एक स्‍वतंत्र जांच इसी सप्‍ताह पूरी हुई है. जांच के दौरान एमिली ने भी कई सबूत दिए.

एमिली ने कहा कि जो कुछ उनके साथ टेलफोर्ड में हुआ वह तो केवल समुद्र में एक बूंद के बराबर है. उन्‍होंने ब्रिटेन के कई हिस्‍सो में यौन शोषण का सामना किया.

कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुआ था गैंगरेप

एमिली ने कहा कि जब उनकी उम्र 11 साल थी, तब पड़ोसियों ने उनसे ड्रग्‍स की भी सप्‍लाई कराई थी. इस दौरान उन्होंने खुद भी कई बार सेवन किया. इस कारण उन्‍हें स्‍कूल से निकाल दिया गया था. इस वजह से उनकी पढ़ाई कुछ समय तक घर पर हुई.

Advertisement

एमिली की उम्र करीब 35 साल हो चुकी है. उन्‍होंने 14 साल की उम्र में कॉलेज शुरू किया था. जब वह कॉलेज पहुंचीं तो यहां उनकी मुलाकात एंड्रिया (बदला हुआ नाम) से हुई. क्‍लास खत्‍म करने के बाद वो एंड्रिया के घर गई. इसके बाद दोनों Promenade नाम की जगह पर गए. जहां अक्‍सर उनकी उम्र के लोग मौज मस्‍ती के लिए जाते थे. इस दौरान एक कार में उन्‍हें और उनकी कुछ दोस्‍तों को खींच लिया गया गया, कार में बैठे लोगों ने एमिली के साथ गैंगरेप किया.

एमिली के मुताबिक, उनकी दोस्‍त ने इस घटना को कमतर आंकने को कहा. एमिली ने बताया कि इसके बाद उनके साथ इस तरह की घटनाएं कई बार हुईं.
 

 

Advertisement
Advertisement