बेंगलुरु में रैपिडो बाइक चालक पर एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. महिला. पीड़िता ने ट्विटर पर हैशटैग #सेक्सुअल हैरेसमेंट का प्रयोग करते हुए अपनी आपबीती साझा की और बताया कि कैसे उसे रैपिडो बाइक की बुकिंग करने के बाद उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा.
पीड़िता की आपबीती
महिला ने शुक्रवार को टाउन हॉल के पास मणिपुर हिंसा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया. विरोध के बाद पीड़ित ने टाउन हॉल से इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थित अपने घर लौटने के लिए रैपिडो बुक की. यहां जो रैपिडो बाइक चालक आया वो रजिस्टर्ड बाइक लाने के बजाय दूसरी बाइक लाया था. जब पीड़िता ने उससे सवाल किया कि दूसरी बाइक क्यों लाए, तो राइडर ने कहा कि रजिस्टर्ड बाइक सर्विस के लिए गई हुई है.
पीड़िता ने ट्वीट करते हुए बताया, 'यात्रा के दौरान, हम एक एकांत जगह पर पहुंचे जहां आसपास कोई अन्य वाहन नहीं था. चौंकाने वाली बात यह है कि ड्राइवर एक हाथ से बाइक चलाने लगा और अनुचित व्यवहार (बाइक चलाते समय हस्तमैथुन करना) करने लगा. अपनी सुरक्षा के डर से, मैं पूरे कष्ट के दौरान चुप रही. मैंने अपने घर की लोकेशन छुपाने के लिए उससे एक्चुअल लोकेशन से 200 मीटर पहले छोड़ने को कहा.'
फिर करने लगा मैसेज
महिला को ड्रॉप करने के बाद आरोपी राइडर उसे व्हाट्सएप पर मैसेज करने लगा. वह उसे प्यार के नाम पर मैसेज के जरिए परेशान करता रहा.जिसके बाद पीड़िता ने उसे ब्लॉक कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर अपनी आपबीती ट्विटर पर पोस्ट की. महिला के ट्वीट वायरल हुए तो पुलिस भी हरकत में आई और कुछ समय बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस ने उस महिला से संपर्क करने का प्रयास किया जिसने घटना के बारे में ट्वीट किया था. पुलिस ने उत्पीड़न में शामिल अपराधी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए सूत्रों से जानकारी जुटाई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराधी रैपिडो राइडर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता ने ट्वीट करते हुए बताया, 'मैंने ई-सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और उन्होंने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. मैं अपने ट्वीट को मिली प्रतिक्रियाओं से अभिभूत हूं और आप सभी द्वारा दिखाए गए जबरदस्त समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं. फिलहाल मैसेज का जवाब न दे पाने के लिए मैं माफी चाहती हूं. लेकिन आपका समर्थन और चिंता मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मैं ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और रैपिडोस के सुरक्षा उपायों की जांच की मांग करने के लिए दृढ़ हूं.'