scorecardresearch
 

स्पर्श दर्शन के चक्कर में गर्भगृह के अरघे में गिरे थे श्रद्धालु, काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड

7 अक्टूबर को काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक महिला दर्शनार्थी के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिस पर संज्ञान लेकर सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) अमित कुमार श्रीवास्तव से जांच कराई गई. उनकी जांच में पाया गया कि घटना के दिन सप्तर्षि आरती के पश्चात गर्भगृह में बहुत ज्यादा दर्शनार्थी आ गए थे.

Advertisement
X
सात अक्टूबर को मंदिर के गर्भगृह में ये घटना हुई थी
सात अक्टूबर को मंदिर के गर्भगृह में ये घटना हुई थी

वाराणसी में बीते सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के अरघे में एक महिला गिर गई थी और फिर उसी पर पुरुष श्रद्धालु भी गिर पड़े थे. इस मामले में कार्रवाई का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है. घटना वाले दिन ही जहां मंदिर प्रशासन ने अगले आदेश तक स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी, वहीं मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है. वाराणसी के सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) की जांच रिपोर्ट के बाद 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. 

काशी विश्वनाथ मंदिर में बीते दिनों अरघे में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के गिरने की घटना की जांच के बाद ड्यूटी में लापरवाही और शिथिलता करने वाले 1 उप निरीक्षक, 1 आरक्षी और 3 महिला आरक्षियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई. साथ ही 3 उप निरीक्षक, जो अन्य जनपद से काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे, उनके संबंधित जिलों को निलंबन की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई है. 

आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में एक महिला दर्शनार्थी के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिस पर संज्ञान लेकर सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) अमित कुमार श्रीवास्तव से जांच कराई गई. उनकी जांच में पाया गया कि घटना के दिन सप्तर्षि आरती के पश्चात गर्भगृह में बहुत ज्यादा दर्शनार्थी आ गए थे. गर्भगृह में अरघा गहरा होने के कारण महिला दर्शनार्थी स्पर्श दर्शन करते समय में संतुलन बिगड़ने के कारण उसमें गिर गई थी. 

Advertisement

पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही और शिथिलता बरतने की वजह से अचानक अधिक संख्या में दर्शनार्थी गर्भगृह में दाखिल हो गए थे. सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) की जांच में ड्यूटी के प्रति लापरवाही और शिथिलता बरतने का दोषी पाये जाने पर 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. 

निलम्बित होने वाले पुलिसकर्मी की लिस्ट-

- उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र द्विवेदी, थाना भेलूपुर - कमिश्नरेट वाराणसी

- उपनिरीक्षक रमाकान्त राय, जनपद बलिया

- उपनिरीक्षक अजीत कुमार सिंह, जनपद आजमगढ़

- उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार, जनपद गाजीपुर

- कांस्टेबल भूपेश यादव, थाना मण्डुवाडीह, कमिश्नरेट वाराणसी

- महिला कांस्टेबल वन्दना सरोज, थाना चेतगंज, कमिश्नरेट वाराणसी

- महिला कांस्टेबल सुनैना, पुलिस लाइन, कमिश्नरेट वाराणसी

- महिला कांस्टेबल प्रीति, थाना चौबेपुर, कमिश्नरेट वाराणसी

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement