scorecardresearch
 

गली में बाइक खड़ी करने का विवाद बना खूनी... चाकू मारकर एक शख्स ने यूं किया अपने बड़े भाई का कत्ल

सुल्तानपुर पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले के मीरपुर गांव में गली में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर 25 वर्षीय विपिन नामक एक व्यक्ति ने अपने भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
X
आरोपी ने अपने बड़े भाई को चाकू से गोदकर मार डाला
आरोपी ने अपने बड़े भाई को चाकू से गोदकर मार डाला

Elder Brother Murdered by Younger Brother: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक शख्स ने मामूली विवाद के चलते अपने बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जब दोनों भाईयों के बीच झगड़ा हो रहा था तो उनकी मां ने बीच बचाव कराने की कोशिश भी की थी, लेकिन झगड़ा और ज्यादा बढ़ गया और छोटे भाई ने अपने बड़े भाई का कत्ल कर दिया.

सुल्तानपुर पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि जिले के मीरपुर गांव में गली में मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर 25 वर्षीय विपिन नामक एक व्यक्ति ने अपने भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. 

दरअसल, सोमवार की रात को विपिन ने अपनी मोटरसाइकिल गली में खड़ी कर दी थी. जिस पर उसके 35 वर्षीय बड़े भाई संदीप कुमार ने आपत्ति जताई और उनके बीच इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ. उनकी मां ने विवाद में हस्तक्षेप करने की कोशिश भी की, लेकिन उनका झगड़ा बढ़ता गया.

पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान छोटा भाई विपिन अपने घर से एक चाकू लेकर आया और गुस्से में आकर उसने अपने बड़े भाई संदीप पर चाकू से वार कर दिया. एक बाद एक उसने कई वार किए. जिससे संदीप लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा. और आरोपी वहां से भाग निकला.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण संदीप को लेकर मोतिगरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद संदीप को मृत घोषित कर दिया. जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि संदीप की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement