उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए तस्करों के कब्जे से पुलिस से करीब सवा करोड़ रुपये की स्मैक बरामद की है. साथ ही बदमाशों के पास से अवैध तमंचे, हजारों की नकदी, कई मोबाइल फोन और कार भी बरामद हुई है. पुलिस अब पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मंडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 3 शातिर स्मैक तस्कर नशे की खेप शहर में बेचने की फिराक में हैं. इसी दौरान पुलिस ने जाल बिछाया और तीनों तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी के मुताबिक पकड़े जाने पर जब तस्करों की तलाशी ली गई तो उनके पास से पुलिस को 1150 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1.25 करोड़ रुपये है. इसके अलावा इन तीनों के कब्डे से 58500 रुपये नगद, 13 मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक कांटे, 3 अवैध तमन्चे 315 बोर, जिन्दा खोखा कारतूस और एक गाड़ी भी पुलिस ने बरामद की है.
इसे भी पढ़ें--- MP: पत्नी ने तौलिया देने में की देरी तो पति ने सिर पर मारा फावड़ा, हो गई मौत
पकड़े गए बदमाशों में शिवम खुराना पुत्र स्वर्गीय मदनलाल निवासी विजयनगर अंबाला रोड नियर गद्दा मिल कॉलोनी लक्ष्मी नारायण मंदिर थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर, अमर राणा पुत्र मुकेश राणा निवासी शारदा नगर खलासी लाइन नियर केएलजी स्कूल थाना सदर जनपद सहारनपुर स्थाई पता ग्राम सलावा बड़ा मंदिर बडसू रोड थाना सरधना जनपद मेरठ और शुभम शेट्टी पुत्र बलदेव राज शेट्टी निवासी 1/182 पटेल नगर चक्की वाली गली थाना कुतुबशेर जनपद सहारनपुर शामिल हैं.
@saharanpurpol के SSP @akashtomarips के निर्देशन में थाना मंडी पुलिस ने 3 शातिर स्मैक तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से 1.25 करोड़ रुपये की 1150 ग्राम स्मैक के साथ-साथ 58500 रुपये, 13 मोबाइल फोन, इलेक्ट्रानिक कांटे, 3 तमन्चे और 1 गाड़ी बरामद हुई है. pic.twitter.com/26WcXjwhvW
— Parvez Sagar (@itsparvezsagar) November 8, 2021
पुलिस पकड़े गए सभी बदमाशों से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस को आशंका है कि इन आरोपियों के लिंक कई बड़े तस्करों के साथ हो सकते हैं. पुलिस पता लगा रही है कि ये लोग नशे की खेप कहां से लाते थे और कहां कहां सप्लाई कर रहे थे. इनका नेटवर्क सहारनपुर शहर के साथ-साथ कहां फैला हुआ है.
बता दें कि सहारनपुर के थाना मंड़ी, थाना कुतुबशेर और थाना सदर बाजार क्षेत्र में इन दिनों ड्रग्स की बिक्री जोरों पर हैं. खासकर शहर के बाहरी इलाकों में नशे का कारोबार करने वाले सक्रीय हैं. जिनके साथ पुलिस की मिलीभगत के आरोप भी लगते रहे हैं. अब देखना है कि सहारनपुर पुलिस इन शातिर नशे के सौदागरों पर कैसे लगाए लगाएगी?