scorecardresearch
 

UP: जमीन विवाद में दबंगों ने पति-पत्नी पर चलाई गोली, महिला की मौत, शख्स ने भागकर बचाई जान

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले (UP Pilibhit) में जमीन विवाद के चलते एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला व उसका पति खेत पर घास काट रहे थे. उसी दौरान खेत पर पहुंचकर दबंगों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इसमें एक गोली महिला को लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं उसके पति ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
जमीनी विवाद के चलते महिला की गोली मारकर हत्या. (Representative image)
जमीनी विवाद के चलते महिला की गोली मारकर हत्या. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की घटना
  • खेत में घास काट रहे थे दंपत्ति
  • जमीन पर प्लाटिंग को लेकर चल रहा है विवाद

यूपी के पीलीभीत जिले (UP Pilibhit) में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. वहीं महिला के पति को भी दबंगों ने फायरिंग कर काफी दूर तक दौड़ाया. बमुश्किल उसने अपनी जान बचाई. गोलीकांड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना का जायजा लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरहा गांव की है. यहां गुरुवार की देर शाम गांव की राजेश्वरी देवी अपने पति खूबचंद के साथ घास काटने गई थी. उसी समय कुछ लोगों ने दोनों पर फायरिंग शुरू कर दी. राजेश्वरी देवी को गोली लग गई. वही खूबचंद ने भाग कर जान बचाई. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग व खूबचंद के पारिवार के लोग मौके पर आ गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

SP बोले- आरोपियों पर की जा रही है कार्रवाई

मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित थाने की फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतका के पति से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश पी ने बताया कि पति पत्नी घास काट रहे थे, उसी समय उन पर फायरिंग की गई. इसमें महिला की मौत हो गई. महिला के पति ने आरोप लगाया कि कि प्लाटिंग को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा रहा है उन्हीं लोगों ने  इस घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

'कई बार पुलिस से की थी शिकायत, नहीं दिया गया ध्यान'
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक के पति ने बताया कि प्लाटिंग को लेकर उसका तुलाराम, विनोद और रणवीर गंगवार से विवाद चलता चला रहा है.उन्हीं लोगों ने गन्ने के खेत से निकलकर हम दोनों पर हमला कर दिया. मृतक के भतीजे ने बताया कि विवाद को लेकर पुलिस से कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन ध्यान नहीं दिया गया.  मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 

Advertisement
Advertisement