नोएडा पुलिस (Noida Police) ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में गैस कटर से एटीएम (ATM) काट कर लाखों रुपए लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक के मुताबिक एटीएम काटने वाले इस ग्रुप में एक दर्जन आरोपी शामिल हैं.
हैरानी की बात यह है कि यह सब के सब मेवात के रहने वाले हैं यह लोग एटीएम काटने में माहिर हैं. पूछताछ में इस बात का खुलासा भी हुआ है कि लूटपाट करने के बाद यह सब ही पैसे का बंटवारा करते थे और देश के अलग-अलग हिस्सों में टूरिस्ट प्लेस पर घूमने फिरने के लिए निकल जाते थे. पुलिस फरार सात अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक ने बताया कि 14 जुलाई को तड़के कोतवाली दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को गैस कटर की मदद से काटकर एटीएम में मौजूद 17 लाख 45 हजार पांच सौ रुपए बदमाशों ने चोरी कर लिए थे. इस पर बैंक प्रबंधक की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गयी थी.
अभी ग्रेटर नोएडा पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी कि खबर मिली थी 10 जुलाई को देवर के नीमका इलाके में बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के एक और एटीएम को काटने की कोशिश की लेकिन गार्ड और लोगों के शोर मचाने पर बदमाश वहां से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: शादी में रोड़ा बने मुंह बोले भाई का गला काट कर किया कत्ल, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर तलाशी शुरू की जिसके बाद मेवाती गैंग के नासिर, इमरान और शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बदमाशों से एटीएम से चोरी किये गए ढाई लाख रुपए, मोटरसाइकिल और दो तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि मेवाती गैंग उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और मध्य पदेश में भी एटीएम काटकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इन मेवाती गैंग की जेवर क्षेत्र के नगला जाहनू, नंगला फूल खां, नंगला छीतर और नंगला शरीफ़ में रिश्तेदारियां है. आरोपी रिश्तेदारी में से आपराधिक किस्म के नौजवान लड़कों को अपने गिरोह में शामिल करते थे.
इसके बाद रिश्तेदारी में कुछ दिन रुककर ऐसे एटीएम बूथ की रेकी करते थे जिन पर गॉर्ड तैनात नहीं होते थे टारगेट सेट करने के बाद गिरोह के सभी सदस्य रात के 2 से 3 बजे के बीच एक साथ घटना को अंजाम देते थे. आरोपियों ने खुलासा किया है कि वो चोरी के रुपयों से अय्याशी करने के लिए गोवा, मुंबई, कश्मीर और अन्य जगहों पर घूमने निकल जाते थे.