झारखंड के बोकारो में एक कमरे से तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया. यह घटना बेरमो अनुमंडल के नावाडीह थाना क्षेत्र के आहरडी पंचायत के जूनोडीह स्थित गोबरगढ़ा टोली की है. मरने वालों मे पति, पत्नी के अलावा एक बच्चा शामिल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. तीनों के नाक और मुंह से झाग निकल रहा था. इसलिए ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत जहर खाने से हुई है. पुलिस हत्या के एंगल से जांच कर रही है.
पति-पत्नी और बेटा का शव मिलने से मचा हड़कंप
एक परिवार की तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक शूकर धोबी की उम्र 55 साल पत्नी गौरी देवी की उम्र 40 साल और बेटा की उम्र 14 साल थी. अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि तीनों ने खुद जहर खाया या फिर इन्हें किसी ने दिया. पुलिस कई एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आने ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि मृतक शूकर धोबी सीसीएल (गोविंदपुर) में काम करता था. पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की थी.
मृतक ने की थी दो शादियां
आसपास के लोगों की माने तो घर में हमेशा किसी न किसी बात पर झगड़ा होता था. मृतक की कमाई पर दोनों पत्नियों के बच्चे दावा करते हैं. मृतक की पहली पत्नी से तीन बच्चे दूसरे पत्नी से एक बेटा था. सभी लोग एक ही घर के अलग अलग कमरों में रहते हैं. पैसों के बटवारे को लेकर विवाद होता रहता था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने परिवार के अन्य लोगों और पड़ोस के लोगों का बयान दर्ज कर लिए हैं. पूछताछ में पहली पत्नी के बेटे की बहू ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह जब काफी देर तक आवाज लगाने पर भी घर का दरवाजा नहीं खुला. फिर पड़ोसियों को बुलाया गया साथ ही पुलिस को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दरवाजा खोला तो तीनों के शव पड़े मिले.