scorecardresearch
 

राजस्थान: रिश्ते में थे भाई-बहन, शादी करने के फैसले पर उठे सवाल तो दोनों ने लगा ली फांसी

राजस्थान (Rajasthan) के बारां सदर थाना क्षेत्र में12वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की ने अपने 20 वर्षीय प्रेमी के साथ जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग   (Photo: Aajtak)
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिश्ते में भाई बहन और एक ही गोत्र के चलते परिजन थे नाराज
  • दोनों शादी करना चाहते, जबकि परिजन विरोध में थे

राजस्थान (Rajasthan) के बारां सदर थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की ने अपने 20 वर्षीय प्रेमी के साथ जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

बारां के सदर थाना क्षेत्र के गांव में शुक्रवार शाम नाबालिग लड़की और उसका 20 वर्षीय प्रेमी युवक घर से लापता हो गए. परिजन रातभर उनकी तलाश करते रहे. सुबह 8 बजे गांव के पास जंगल में दोनों के शव एक पेड़ से लटके दिखे तो गांव में सनसनी फैल गई. सूचना परिजन को दी गई. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया. शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए.

20 वर्षीय प्रेमी युवक मजदूरी करता था. वहीं उसके मकान के सामने रहने वाली 16 बर्षीय लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक ही जाति और एक ही गोत्र के थे. रिश्ते में भाई बहन होने के कारण परिजन को इस पर आपत्ति थी.

Advertisement

...साथ जी नहीं सकते तो साथ मरने का लिया फैसला

इस प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों के परिवार के लोग नाराज हैं. दोनों के परिवारों ने इनकी शादी करने से साफ-साफ इनकार कर दिया था. इस बात से नाराज होकर दोनों ने मौत को गले लगा किया. शुक्रवार को एक ही पेड़ पर एक ही रस्सी से दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

सदर थाना सीआई रमेशचंद्र मीणा का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के दिलोदा गांव में एक युवक और युवती जंगल में पेड़ पर फांसी पर लटके हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पंचनामा करवाकर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है. मामले में जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement