scorecardresearch
 

Rajasthan: लव मैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने प्रेमी के घर लगाई आग, 14 आरोपी गिरफ्तार

चूरू जिले में प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने प्रेमी के घर पर आग लगा दी. इतना ही नहीं तोड़फोड़ करते हुए हिंसा भी किया. इस चपेट में प्रेमी के चाचा का घर भी आ गया. इस मामले में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

राजस्थान के चूरू जिले में प्रेमी जोड़े के प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजनों ने प्रेमी के घर पर आग लगा दी. इतना ही नहीं तोड़फोड़ करते हुए हिंसा भी किया. इस चपेट में प्रेमी के चाचा का घर भी आ गया. इस मामले में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, ये घटना जिले के देसरजर गांव में शनिवार देर रात हुई है. पीड़ित पक्ष से सांवरमल आचार्य (47) ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके भतीजे संदीप का सीताराम सुथार की बेटी अनुराधा से प्रेम संबंध था. दोनों ने हाल ही में शादी की थी. इसके बाद महिला के परिवार ने दूल्हे के रिश्तेदारों को धमकाया और उनके घर पर धावा बोल दिया. 

चूरू के पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि सीताराम सुथार, उनके परिवार के सदस्यों सहित करीब 35-40 लोगों ने पीड़ित के घर पर धावा बोल दिया. उनके घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगा दी. हालांकि, इस घटना में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है. इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

एसपी ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की जांच जारी है. प्रेमी जोड़ ने अपनी जान को खतरा बताया है. उन्होंने अपने लिए सुरक्षा की मांग की है. उनकी मांग के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा पर विचार किया जा रहा है. पुलिस की एक टीम गांव में मौजूद है.

बताते चलें कि पिछले महीने राजस्थान के अलवर जिले के रेणी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में एक युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी को घर में पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया. इसके बाद बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई करने वालों में घर की महिलाएं और पुरुष शामिल रहे. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. 

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मृतक का नाम धीरज बैरवा था. वो आईटीआई का छात्र था. इसके साथ ही फोटोग्राफर का काम भी करता था. 30 मार्च को अपने गांव आया था. 31 मार्च को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके गांव गया. ग्रामीणों का कहना है कि युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को घर में छुपा कर रखा था. 

वो सुबह शाम उसको खाना देती थी. इसी दौरान परिजनों को इसकी भनक लग गई. परिजनों ने दोनों को पड़कर बंधक बना लिया. उन्हें जमकर मारापीटा. इतना ही नहीं युवक को बिजली के खंभे से बांधा गया. युवती के घर के लोगों ने डंडे से उसे बेरहमी से मारा. वहां घटना स्थल के पास मौजूद युवकों ने घटना का वीडियो बना लिया. 

Advertisement

वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में कुछ लोग प्रेमी जोड़े से मारपीट करते हुए साफ नजर आ रहे थे. युवक के परिजनों को जब सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां हालत गंभीर होने पर उसे अलवर से जयपुर रेफर कर दिया गया. 

डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के चाचा प्रकाश चंद ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी. इसमें बताया गया है कि उनका भतीजा डेरा गांव में आया था, जहां उस पर जानलेवा हमला किया गया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement