scorecardresearch
 

Ankita Murder Case: आरोपी पुलकित आर्य ने अंकिता के दोस्त को भी किया था गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा

Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड में अब सामने आया है कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य अंकिता के दोस्त को भी गुमराह कर रहा था. जब पुष्प ने पुलकित को फोन कर अंकिता के बारे में पूछा तो पुलकित ने कहा कि वह तुम्हारे तुम्हारे साथ तो नहीं चली गई. इतना ही नहीं, पुलकित ने कहा कि पुलिस सभी की कॉल डिटेल खंगालेगी कि किसने अंकिता से बात की.

Advertisement
X
अंकिता और पुलकित आर्य (फाइल फोटो)
अंकिता और पुलकित आर्य (फाइल फोटो)

उत्तराखंड की अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब सामने आया है कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने  परफेक्ट क्राइम को अंजाम देने की कोशिश की थी. आज तक/इंडिया टुडे के पास अंकिता के दोस्त पुष्प और पुलकित आर्य के बीच हुई बातचीत की ऑडियो है. इसमें सामने आया है कि पुष्प ने पुलकित आर्य को फोन कर पूछा था कि अंकिता कहां गायब हो गई है, अंकिता का फोन नहीं लग रहा है. इस बातचीत के दौरान पुलकित लगातार पुष्प को गुमराह कर रहा था. 

पुष्प से बातचीत करने के दौरान पुलकित बोल रहा था कि हम लोग शाम को अंकिता के साथ निकले थे. ऋषिकेश में घूम रहे थे और रात 9 बजे रिजॉर्ट में वापस आ गए थे. अंकिता भी रिजॉर्ट में आई थी, इसके बाद अंकिता ने रात का खाना खाया था. सुबह वह कमरे में नहीं मिली, हम सभी उसे तलाश रहे हैं. इसके साथ ही पुलकित ने कहा कि मैंने अपना फोन अंकिता को पूरी रात के लिए दे दिया था. जबकि जांच में खुलासा हुआ था कि हत्याकांड के पहले अंकिता और अन्य आरोपियों के बीच झड़प के दौरान पुलकित का फोन नहर में गिर गया था. 

'अंकिता ने कहा था 8.30 बजे करेगी कॉल'
दरअसल, अंकिता जब पुलकित और बाकी 2 अन्य आरोपियों के साथ निकली थी, तब भी वह अपने दोस्त से बातचीत कर रही थी. अंकिता ने अपने दोस्त से कहा था कि वो 8:30 बजे कॉल करेगी. लेकिन जब अंकिता ने कॉल नहीं किया, तो उसके दोस्त पुष्प ने फोन मिलाया. लेकिन अंकिता का फोन नहीं लग रहा था, इसके बाद पुष्प ने पहले पुलकित, फिर अंकित और फिर भास्कर को फोन लगाकर अंकिता के बारे में पूछा. 

Advertisement

पुलकित ने कहा- तुम्हारे साथ तो नहीं गई अंकिता
बातचीत के दौरान पुलकित पुष्प से कहता है कि कहीं अंकिता तुम्हारे साथ तो नहीं चली गई. क्योंकि तुमसे वह लगातार बात कर रही थी. इसके बाद पुष्प ने कहा कि मैं फिलहाल बहुत दूर हूं, अंकिता कैसे आएगी, तुम लोग उसकी तलाश करो, क्योंकि तुम लोग ही उसके साथ थे. वरना तुम लोगों को ही मुश्किल होगी. हत्याकांड के बाद पुलिस स्टेशन में बैठकर भी पुलकित अंकिता के दोस्त को गुमराह कर रहा था. 

'पुलिस खंगालेगी सभी के कॉल रिकॉर्ड'

दरअसल, अंकिता के गायब होने के दूसरे दिन पुष्प ने पुलकित आर्य को फोन किया था. पुलकित ने बताया कि वो पुलिस स्टेशन में बैठा हुआ है. अंकिता का पता लगाने की कोशिश कर रहा है. साथ ही पुष्प को भी डराकर चुप करवाने की कोशिश कर रहा था. पुलकित ने पुष्प से कहा था कि पुलिस सबका कॉल रिकार्ड खंगालेगी. अंकिता ने किस-किस से बात की थी, सब पता चल जाएगा.

परिवार की मदद करने के लिए अंकिता ने की थी नौकरी
मृतका अंकिता पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीकोट गांव की रहने वाली थी.  घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब बताई जा रही है. अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी पहले मजदूरी करके पैसे कमाते थे. लेकिन उम्र ज्यादा होने के कारण उन्होंने मजदूरी करना छोड़ दिया. अब वे कुछ नहीं करते. घर की सारी जिम्मेदारी मां सोनी देवी पर आ गई थी. वह आंगनबाड़ी में काम करके घर का खर्च चलाती हैं.  वहीं, छोटा भाई कंप्यूटर कोर्स कर रहा है.

Advertisement

परिवार की मदद करने के लिए ही अंकिता ने एक साल का होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा किया और रिजॉर्ट में नौकरी पर लग गई. परिवार खुश था कि बेटी अब कमाने लगी है. लेकिन उन्हें क्या पता था कि एक दिन यही नौकरी उसे इतनी भारी पड़ेगी.  

बता दें कि 18 सितंबर से लापता अंकिता भंडारी की शनिवार सुबह चिल्ला नहर में लाश मिल गई. रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और असिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता पर हत्या का आरोप है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.   

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement