scorecardresearch
 

PUBG की लत ने बर्बाद किया परिवार, लड़के ने मां, भाई, बहन को गोलियों से भूना

पाकिस्तान के टीनएजर को PUBG की लत ऐसी लगी कि वो खेल की दुनिया को ही अपनी असली दुनिया समझने लगा. उसने गोलियों से अपने परिवार को मार दिया. उसे लगा कि खेल की तरह ही यहा भी मरे हुए लोग वापस आ जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस घटना के सामने आने के बाद पाकिस्तान की पुलिस ने पब्जी पर बैन की मांग की है.

Advertisement
X
पब्जी की लत ने खत्म कर दिया पूरा परिवार (Representational Image- Reuters)
पब्जी की लत ने खत्म कर दिया पूरा परिवार (Representational Image- Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पब्जी की लत ने उजाड़ दिया परिवार
  • लड़के ने किए चार कत्ल
  • मां, भाई, बहन को गोलियों से भूना

बच्चों और टीनएजर्स में प्लेयर यूएनडॉग्स बैटलग्राउंड (PUBG) के लत की कई कहानियां सुनने को मिलती रहती है लेकिन पाकिस्तान से पब्जी के लत को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक टीनएजर को पब्जी की लत ऐसी लगी कि वो गेम की दुनिया को ही अपनी असल दुनिया समझ बैठा और अपनी मां समेत भाई-बहनों को गोली मार दी. पाकिस्तान की पुलिस ने इस मामले के सामने आने के बाद देश में पब्जी को बैन करने की मांग की है.

पुलिस ने बताया कि अली जैन ने 18 जनवरी को अपनी मां, दो बहनों और एक भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. जब उससे पुलिस ने पूछताछ की तो उसने दावा किया कि पब्जी के खेल ने उसे हिंसा के लिए उकसाया था.

पुलिस इंवेस्टिगेटर इमरान किश्वर ने लाहौर में संवाददाताओं से कहा, 'यह इस तरह की पहली घटना नहीं है, इसलिए हमने पब्जी को बैन करने करने की सिफारिश का फैसला किया है.'

PUBG एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर 'बैटल रॉयल' गेम है जिसमें विजेता ही आखिरी जीवित बचा व्यक्ति होता है. PUBG विश्व भर में सबसे अधिक प्रचलित मोबाइल गेम है. इमरान किश्वर ने बताया कि 18 वर्षीय अली अपने कमरे में पूरी तरह से अलग-थलग रहता था और PUBG खेलने का आदी था.

पाकिस्तान के अखबार डॉन ने लाहौर के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा कि अली ने अपने परिवार पर यह सोचकर गोली चला दी कि जैसा खेल में होता है कि मृत व्यक्ति वापस आ जाता है, उसका परिवार भी फिर से जीवित हो उठेगा.

Advertisement

पाकिस्तान में दूरसंचार अधिकारियों ने पहले भी PUBG के एक्सेस को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया था. गेम में हिंसा को लेकर कई शिकायतें आ चुकी थीं जिसके बाद पब्जी पर कुछ समय के लिए बैन लगा दिया गया था. 

भारत और चीन सहित कई अन्य देशों में भी PUBG पर स्थायी और अस्थायी प्रतिबंध लगते रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement