छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले एक फर्जी किडनैप का मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक को मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने की ऐसी सनक लगी कि उसने खुद की किडनैप की फर्जी कहानी रच डाली. आरोपी ने कपड़े उतार कर अपने हाथ, पैर बाधें फिर मुंह पर टेप चिपकाकर फोटो खींची और परिजनों को भेज दी. फोटो के साथ एक मैसेज भी लिखा कि तुम्हारा बेटा मेरे कब्जे मे है, अगर उसे जिंदा देखना चाहते हो तो 4 लाख रुपये भेज दो.
युवक ने रची खुद की किडनैप की साजिश
पुलिस ने बताया कि युवक ने 11 दिसंबर को घर पर फोन किया था. फोन के बाद उसके परिजनों काफी डर गए. उन्होंने तुरंत ही थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अपने साइबर सेल एक्टिव किया और मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लिया फिर आरोपी की लोकेशन को ट्रेस कर लिया. इस जालसाजी का खुलासा होते ही पुलिस और युवक के परिजन भी हैरान रह गए. युवक ने बताया कि परिजनों से पैसे ऐंठने के लिए उसने यह साजिश रची थी.
10 हजार से ज्यादा की रकम लेकर फरार हो चुका था युवक
परिजनों ने बताया कि युवक 10 हजार ज्यादा की रकम लेकर घर से फरार हो गया था. परिवार वालों ने यह भी बताया कि पब्जी गेम खेलने का बेहद शौकीन है और उसे खुद के अपहरण करने का आईडिया भी इसी गेम से आया था. वो पब्जी गेम में पैसे लगाकर एक करोड़ रुपये कमाना चाहता था. इसलिए उसने खुद की किडनैपिंग की झूठी कहानी बनाई थी. पुलिस ने युवक को बिलासपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं इस मामले पर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने आम लोगों से अपील की है कि वो अपने टीनएजर बच्चों पर नजर रखें. खासकर जो पूरे दिन ऑनलाइन मोबाइल पर गेम खेलते हैं. पुलिस ने बच्चे की पहचान यह कहते हुए गोपनीय रखी है कि, वह किशोरावस्था का है और इससे उसके आने वाले भविष्य में फर्क पड़ सकता है.
(इनपुट- मनीष सरण)