जानकारी के मुताबिक देशराज कश्यप ने 31 जुलाई की रात अपनी पत्नी मोंगरा, 3 बेटी पूजा, भाग्यलक्ष्मी और याचना की फावड़े से मारकर हत्या कर दी. उसने वारदात को तब अंजाम दिया, जब सभी सो रहे थे. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. अगले दिन जब घर में कोई चहल-पहल नहीं दिखी तो सरपंच ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो घर का अंदर की स्थिति देखकर हैरान रह गई. घर में खून से लथपथ चार लाशें दिखाई दीं. घटना के बाद FSL की टीम बुलाकर जांच शुरू कर दी गई. फिलहाल, आरोपी देशराज को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जांजगीर-चांपा जिले के एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी देशराज की मानसिक इलाज 10 वर्षों से चल रहा है. 31 जुलाई को भी वह इलाज कराने बिलासपुर गया था. उसी दिन रात में उसने वारदात को अंजाम दे दिया. मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है.