scorecardresearch
 

हरियाणा में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेज रहा था अहम जानकारियां

हरियाणा के कैथल में एक पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एक अलग मामले में पूछताछ के दौरान 25 वर्षीय स्नातकोत्तर छात्र के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संबंध सामने आए हैं. आरोपी की पहचान कैथल जिले के गुहला इलाके के निवासी देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

हरियाणा के कैथल में एक पाकिस्तानी जासूस को पकड़ा गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एक अलग मामले में पूछताछ के दौरान 25 वर्षीय स्नातकोत्तर छात्र के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संबंध सामने आए हैं. आरोपी की पहचान कैथल जिले के गुहला इलाके के निवासी देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है. उससे पूछताछ जारी है.

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि आरोपी देवेंद्र सिंह को रविवार को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान पता चला कि पंजाब के एक कॉलेज से राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री हासिल करने वाला आरोपी पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान गया था.

एसपी ने बताया कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आया. वहां से वापस आने के बाद भी उनके संपर्क में रहा. पुलिस ने उसके फोन को जब्त कर लिया है. उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पटियाला छावनी की कुछ तस्वीरें बाहर से खींचकर भेजने की बात स्वीकार की है.

उन्होंने कहा, "हम उसके वित्तीय मामलों का ऑडिट भी कर रहे हैं. उसके बैंक खाते की जांच कर रहे हैं. उसके खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है. यह ताजा घटना एक अन्य मामले के तुरंत बाद हुई है, जिसमें 24 वर्षीय युवक नौमान इलाही को पाकिस्तान में कुछ व्यक्तियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में पानीपत जिले से गिरफ्तार किया गया था.''

Advertisement

करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया था कि नौमान इलाही पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में था. उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंचा रहा था. वो वहां किन-किन लोगों के संपर्क में था, इसका पता लगाया जा रहा है. पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव चरम पर पहुंच गया था. 

इस हमले में 26 लोग मारे गए थे. इसके जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी. इससे पहले पंजाब पुलिस ने भी दो लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. दोनों पर पाक उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी के लिए जासूसी करने का आरोप था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement