scorecardresearch
 

Rajasthan: बीजेपी सांसद रंजीता कोली के भाई ओम प्रकाश गिरफ्तार, पड़ोसी पर जानलेवा हमला करने का है आरोप

भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली के भाई ओम प्रकाश कोली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ओम प्रकाश कोली पर आरोप है कि उसने अपने पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. जिसको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. घायल पड़ोसी के तहरीर पर यह कार्रवाई की गई है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में भाजपा सांसद रंजीता कोली के भाई (ओम प्रकाश कोली)
पुलिस की गिरफ्त में भाजपा सांसद रंजीता कोली के भाई (ओम प्रकाश कोली)

राजस्थान के भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली के भाई ओम प्रकाश कोली को पड़ोसी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आज आरोपी ओम प्रकाश कोली को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी. 

जानकारी के मुताबिक, मामला वैर कस्बे के पुरोहित मोहल्ला का है. जहां 11 अगस्त की रात करीब 10 बजे ओम प्रकाश कोली के पड़ोसी मुकेश शर्मा मंदिर से अपने घर आ रहे थे. तभी रास्ते में भाजपा सांसद के भाई ओम प्रकाश कोहली ने अपनी ऑडी गाड़ी से रास्ता बंद कर रखा था. जब पीड़ित मुकेश ने ओमप्रकाश से गाड़ी हटाने के लिए कहा तो उसने अपने लोगों के साथ मिलकर पीड़ित की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी. परिजनों ने आनन-फानन में घायल मुकेश शर्मा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. 

अस्पताल में भर्ती के दौरान पीड़ित ने सांसद के भाई ओम प्रकाश कोली के खिलाफ वैर थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के आरोपी ओमप्रकाश कोहली को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के संबंध में विधायक कैबिनेट मंत्री जसवंत सिंह ने अपना बयान जारी करते हुए सांसद रंजीता कोली पर आरोप लगाया कि आपके भाई ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया है. 

Advertisement

इस पूरे मामले पर सांसद रंजीता कोहली ने भी अपना एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि मैं राजस्थान की कांग्रेस सरकार के गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठा रही हूं. इसलिए षडयंत्र पूर्वक मेरे भाई के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, वैर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि मुकेश नामक व्यक्ति ने एक शिकायत दर्ज कराई है कि मेरे साथ ओम प्रकाश कोली ने हमला करते हुए मारपीट की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement