scorecardresearch
 

भरतपुर: 12वीं की छात्रा का खेत में मिला शव, दुष्कर्म की आशंका, आरोपी टीचर फरार

राजस्थान के भरतपुर जिले में एक लड़की का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सरसों के खेत में मिला. मृतका 12वीं कक्षा की छात्रा थी. परिजनों का आरोप है कि स्कूल टीचर ने ही उसके साथ रेप करने के बाद हत्या कर दी. आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
खेत में मिला 12वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की का शव (फोटो आजतक)
खेत में मिला 12वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की का शव (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेत में लड़की का शव संदिग्ध हालात में मिला
  • पुलिस आरोपी टीचर की तलाश में जुटी

राजस्थान के भरतपुर में दो दिन पहले सड़क किनारे सरसों के खेत में एक लड़की का शव मिला था. मृतक लड़की मथुरा गेट थाना इलाके की रहने वाली थी और उसके परिजन ढाबा चलाते हैं. बताया जा रहा है कि लड़की को स्कूल टीचर बहला फुसलाकर ले गया था. दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को खेतों में फेंककर फरार हो गया.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब उनकी लड़की 10वीं कक्षा में पढ़ती थी तभी से निजी स्कूल का टीचर उसके पीछे पढ़ा था. उसे मोबाइल पर मैसेज कर बार-बार परेशान करता था. लेकिन दो दिन पहले सुबह सब लोग सोकर उठे तो लड़की घर से गायब मिली. इधर-उधर ढूंढने के बाद जब लड़की का कोई पता नहीं चला तो इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई.  

12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा का शव खेत में मिला 

दो दिन पहले कुम्हेर थाना इलाके में सड़क किनारे सरसों के खेत में लड़की का शव मिला था. जांच में पता चला कि मथुरा गेट थाने में एक लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. फिर लापता लड़की के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई गई.

मृतक लड़की के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है. पुलिस का कहना है कि मृतका के माता-पिता मथुरा की राधेश्याम कॉलोनी के रहने वाले हैं. करीब 30 सालों से भरतपुर में रह रहे हैं और मथुरा गेट थाना इलाके में मान सिंह सर्किल के पास ढाबा चलाते हैं. मृतका उनकी सबसे बड़ी लड़की थी जो 12वीं कक्षा की छात्रा थी.  

Advertisement

शव को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन 

परिजनों और स्थानीय लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर मथुरा गेट थाना इलाके में कन्नी चौराहे पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. आला अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म कर अंतिम संस्कार किया. 

देखें: आजतक LIVE TV

एएसपी वंदिता राणा ने बताया की एक लड़की जिसका शव खेत में मिला था उसकी पहचान हो चुकी है. एक लड़का जो स्कूल टीचर है वो उसे ले गया था फिलहाल वो फरार है. लड़की की हत्या की गई है लेकिन दुष्कर्म से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. पूरा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा. पुलिस दोषियों की तलाश में जुटी हुई है. 

Advertisement
Advertisement