scorecardresearch
 

Bhopal: निजी मेडिकल कॉलेज के सीनियर्स ने छात्र को पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दर्ज की FIR

यह मामला भोपाल के निशातपुरा थाना इलाके का है. थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि घटना सोमवार शाम को हुई थी. लेकिन अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. प्रयास जारी हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

भोपाल के एक निजी मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्रों ने जूनियर छात्रों की पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बुधवार को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.
 
मामला भोपाल के निशातपुरा थाना इलाके का है. थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि घटना सोमवार शाम को हुई थी. लेकिन अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. प्रयास जारी हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के तीसरे वर्ष के छात्र पारस जैन और दो अन्य लोगों ने शिकायतकर्ता की पिटाई की. आरोपी पारस जैन ने शिकायतकर्ता पर उसके परिवार को आपत्तिजनक संदेश भेजने का आरोप लगाया था.

एसएचओ रूपेश दुबे ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मारपीट के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है, वहीं आरोपियों ने भी पीड़ित के खिलाफ मारपीट की जवाबी शिकायत दर्ज कराई है. SHO दुबे ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement