उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां पर दो व्यक्तियों ने एक किशोर के साथ सामूहिक कुकर्म किया और उसे डरा धमका कर मौके से फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और किशोर का मेडिकल परीक्षण कराया गया.
यह मामला तीन दिन पहले का बताया जा रहा है, जहां पर 14 साल का लड़का खेत में अपने दोस्त के साथ खेल रहा था. इस दौरान किशोर ढिकोली बिजलीघर के नलकू पर पानी पीने चला गया. पहले ही मौजूद दो युवकों ने उसे बुलाया और मारपीट कर तमंचे की नोक पर उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपियों ने मामले की शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
घर पहुंचकर पीड़ित ने इस मामले की जानकारी परिजनों को दी और शनिवार को परिजनों से तहरीर मिलने पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसमें पर सीओ विजय चौधरी का कहना है कि एक 14 साल के लड़के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जा रही है.