हरियाणा की एटीएम फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन सेल ने दो अलग-अलग मुकदमों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे 17 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं. अब इन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से रिमांड हासिल कर पूछताछ की जा रही है.
स्टेट क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन सेल यमुना नगर ने एटीएम फ्रॉड के मास्टरमाइंड जयवीर सिंह को बुधवार शाम गिरफ्तार किया था. आरोपी पर तीन अलग अलग राज्यों में 16 केस दर्ज हैं.
इसके अलावा एंटी फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन सेल रोहतक ने एटीएम फ्रॉड में लिप्त दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पहले ही अन्य केस में जेल में बंद थे और ज़मानत पर बाहर आये हुए थे. एक आरोपी पर 3 राज्यों में केस दर्ज है.
हरियाणा पुलिस के नोडल अफसर अमित दहिया ने बताया कि एंटी फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन सेल यमुनानगर ने दिल्ली निवासी आरोपी जयवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
जनवरी महीने में गांधी नगर के रहने वाले रणवीर सिंह ने यमुना नगर पुलिस थाने में शिकायत दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम बदल दिया. जब वह घर आए तो पता चला कि उनके खाते से किसी ने करीब 90 हजार रुपए निकाल लिए हैं.
यह केस हरियाणा में राज्य अपराध शाखा में एटीएम फ्रॉड इन्वेस्टीगेशन सेल को सौंपा गया जिन्होंने फोटो और वीडियो के आधार पर दोबारा से तफ्तीश शुरू करते हुए आरोपी जयवीर सिंह को दिल्ली के सुल्तानपुरी से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी पर करीबन 16 मुकदमे अलग अलग राज्यों में दर्ज हैं. इसमें 9 केस गाज़ियाबाद (उत्तर प्रदेश), दो दिल्ली, दो अंबाला और एक-एक केस करनाल, कैथल और यमुनानगर में दर्ज है.
तफ्तीश के दौरान आरोपी के पास से 17 एटीएम कार्ड बरामद किये गए हैं. इस केस की तफ्तीश, उप निरीक्षक परमवीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार और नरेंदर द्वारा की गयी है.
जयवीर सिंह जगह बदल बदल कर अपराध करता था. दिल्ली के एटीएम फ्रॉड का मास्टर माइंड जयवीर सिंह, मूल रूप से हिसार का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में वह दिल्ली में रह रहा था. वहीं, रोहतक में गिरफ्तार गिए गए 2 आरोपियों ने साल भर पहले 3.43 लाख रुपये का एटीएम कार्ड फ्रॉड किया था.