scorecardresearch
 

राजस्थान में 'बुरी आत्मा' से मुक्ति पाने के चक्कर में शख्स ने की नवजात बेटे की हत्या

राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार को एक नवजात बच्चे की हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. इस वारदात को किसी और ने ही बल्कि बच्चे के पिता ने ही अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि उसे शक था कि वो 'बुरी आत्मा से ग्रसित' है.

Advertisement
X
बूंदी जिले में रविवार को एक नवजात बच्चे की हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.
बूंदी जिले में रविवार को एक नवजात बच्चे की हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है.

राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार को एक नवजात बच्चे की हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. इस वारदात को किसी और ने ही बल्कि बच्चे के पिता ने ही अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि उसे शक था कि वो 'बुरी आत्मा से ग्रसित' है. इसलिए तांत्रिक के कहने पर 'बुरी आत्मा' से मुक्ति के चक्कर में अपने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात रविवार की सुबह करीब 5 बजे डॉलर गांव में हुई. दस महीने का अंश अपनी मां गायत्री के साथ सो रहा था, तभी आरोपी जितेंद्र बैरवा उर्फ ​​जित्तू वहां पहुंचा और उसने अपने बच्चे को उठाकर जमीन पर पटक दिया. इसके बाद परिवार के लोग बच्चे को लेकर स्थानीय अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर आरोपी मौके से फरार हो गया.

कापरेन एसएचओ कमल सिंह ने बताया कि मृतक बच्चे की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. बडुंदा गांव का रहने वाला आरोपी जितेंद्र बैरवा करीब एक साल से अपनी पत्नी और बेटे के साथ अपने ससुराल में रह रहा था. 

Advertisement

एसएचओ ने बताया कि आरोपी को शक था कि उसके उपर किसी बुरी आत्मा का साया है. वो इससे मुक्ति पाने के लिए एक तांत्रिक के पास गया था. बताया जा रहा है कि उसके कहने पर उसने अपने बच्चे की बलि दे दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी फरार है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. तांत्रिक के बारे में भी पता किया जा रहा है.

बताते चलें कि इसी साल जनवरी में बूंदी में एक लड़की की हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई थी. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों अपने फॉर्म हाउस पर घूमने गए थे. हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

आरोपी की पहचान मुकेश मेघवाल के तौर पर हुई. बताया जा रहा है की लड़की बूंदी में किसी कोचिंग में पढ़ाती थी. वहीं पर दोनों की मुलाकात हुई थी. डीएसपी तालेड़ा महावीर शर्मा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को युवक मुकेश मेघवाल द्वारा सूचना दी गई थी कि उसने एक युवती की हत्या कर दी. आरोपी और पीड़िता के बीच प्रेम प्रसंग की बात भी बताई गई थी.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement