Valentine Day पर कपल आज एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड से लेकर ज्यादातर पति-पत्नी जश्न मना रहे हैं. पूरी दूनिया में इस दिन को प्रेम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे दिन वेस्ट बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के चिश्तीपुर के पताशपुर इलाके में दिल दहला देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी. उसके बाद उसका सिर धड़ से अलग कर अपने हाथ में लेकर सड़क पर घूमने लगा.
उस शख्स को जिसने भी देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए. इलाके में सनसनी मच गई. कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का सिर और शव बरामद करते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस आरोपी से इस हत्या के वजहों के बारे में जानने की कोशिश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी मेदिनीपुर के पताशपुर इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक शख्स महिला का कटा हुआ सिर अपने हाथ में लेकर सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया. वो शख्स अपने आप में कुछ बड़बड़ाता हुआ दिखाई दे रहा था. वो कभी सड़क पर घूमता, तो कभी पास में बैठकर अपने आप से बातें करने लगता. वहां मौजूद लोगों ने उसकी हरकत का वीडियो बना लिया. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. इस वारदात की वजह से इलाके में तनाव बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: मियां-बीवी के बीच झगड़ा, बीच-बचाव में आए 6 लोग, पहले पति को पीटा, फिर पत्नी से गैंगरेप
पुलिस के मुताबिक, हत्या की वारदात 14 फरवरी को 12.45 बजे दोपहर को हुई है. आरोपी का नाम गौतम गुचैत (40) पुत्र पंचानन है. वो जिले के पताशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्तीपुर पुरबा का रहने वाला है. घरेलू विवाद की वजह से उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी गला काट दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर चिस्तीपुर बस स्टैंड पर पहुंच आया. करीब एक घंटे तक सिर को हाथ में लिए वहां घूमता रहा.
पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे थाने लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. शुरूआती जांच में आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने क्यों इस वारदात को अंजाम दिया? हालांकि, गांव के लोगों के अनुसार पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. वारदात वाले दिन भी दोनों के बीच जमकर विवाद हो रहा था. किसी ने सोचा भी नहीं था कि वो इस खौफनाक घटना को अंजाम दे देगा.