scorecardresearch
 

UP: नौकरी में प्रमोशन दिलाने के बहाने 2 साल तक करता रहा रेप, नेटवर्किंग कंपनी में साथ करते थे काम

बलिया में 26 वर्षीय महिला के साथ नौकरी में तरक्की का झांसा देकर दो साल तक बलात्कार करने के आरोप में 27 वर्षीय मनोज यादव को गिरफ्तार किया गया. दोनों एक कंपनी में काम करते थे. पीड़िता की शिकायत पर बांसडीह पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बलिया में पुलिस ने सोमवार को 27 वर्षीय मनोज यादव को गिरफ्तार किया. उन पर 26 वर्षीय एक महिला के साथ लगभग दो साल तक बलात्कार करने का आरोप है. महिला का कहना है कि मनोज ने नौकरी में तरक्की दिलाने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. दोनों एक मार्केटिंग और नेटवर्किंग कंपनी में साथ काम करते थे.

पुलिस के अनुसार, पीड़िता बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली है. उसने बताया कि मनोज यादव, रेघौ गांव का निवासी है, उसने उसे कंपनी में बेहतर पद दिलाने का वादा किया था. इस बहाने उसने दो साल तक उसका शोषण किया. पीड़िता की लिखित शिकायत के आधार पर रविवार को बांसडीह थाने में मनोज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69, 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया.

थाना प्रभारी (एसएचओ) संजय सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू की गई. पुलिस ने मनोज यादव को बांसडीह क्रॉसिंग से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने कहा, 'आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.' पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement