scorecardresearch
 

Love marriage के बाद पति के लिए चीखती चिल्लाती रही, घसीट कर मायके ले आए मां-बाप

अमरावती में एक लड़की ने अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर दूसरी जाति के लड़के से शादी कर ली. इस बात से नाराज लड़की के माता पिता लड़की के ससुराल पहुंचे और जबरदस्ती लड़की को घसीटते हुए घर ले गए. इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और उन्होंने लड़की को उसके ससुराल वापस पहुंचाया.

Advertisement
X
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमरावती में दूसरी जाति के लड़के से की लड़की ने लव मैरिज
  • लड़की के परिजन गुस्से में आकर पहुंच गए लड़की के ससुराल
  • जबदरदस्ती घसीटते हुए लड़की को वापस लेकर गए मायके

महाराष्ट्र के अमरावती में बेटी के लव मैरिज करने से नाराज माता-पिता ने उसे ससुराल से जबरीन घसीटा और अपने साथ लेकर गए. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता को उसके पति के पास वापस छोड़ दिया. पुलिस ने बताया लड़की मराठा समाज की है और उसने माली समाज के लड़के से 28 अप्रैल को आर्य समाज मंदिर में लव मैरिज की है.

लेकिन लड़की के परिवार वालों को जब पता चला कि उनकी बेटी श्रेया साबले ने प्रतीक तरस के साथ शादी कर ली है तो वे आगबबूला हो गए. कुल 12 लोगों के साथ वे लड़के के घर पहुंचे. पहले उन्होंने लड़की को घर चलने को कहा. लेकिन जब लड़की ने मना कर दिया तो वे उसे जबरदस्ती घसीटते हुए वहां से ले जाने लगे.

बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई भी बीच-बचाव के लिए आ रहा था तो लड़के के परिजन उनके साथ मारपीट कर रहे थे. लड़की का पति इसकी शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन गया तो उन्होंने भी उसकी कंप्लेंट दर्ज नहीं की. लेकिन पुलिस को उस समय एक्शन लेना पड़ गया जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल, जब लड़की के घर वाले उसे घसीट कर ले जा रहे थे तो वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया था और उसे वायरल कर दिया था.

Advertisement

लड़की ने नहीं करवाई शिकायत दर्ज

पुलिस लड़की के घर वालों के पास पहुंची और लड़की को वापस उसके ससुराल पहुंचाया. उधर, लड़की ने इस मामले में अपने माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवाने से मना कर दिया है. लड़की का कहना है कि उसने अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर शादी की है. इसलिए उन्हें गुस्सा तो आना ही था. बाद में समझौता करवाकर मामले को पुलिस ने खत्म करवा दिया.

Advertisement
Advertisement