scorecardresearch
 

नवजात बच्चों को मारा, दफनाया और फिर पुलिस को सौंपे अवशेष..., केरल में लिव-इन कपल का चौंकाने वाला कबूलनामा

केरल के त्रिशूर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहां 25 वर्षीय एक युवक भविन रविवार रात पुथुक्कड़ पुलिस स्टेशन में पहुंचा और दो नवजात शिशुओं के अस्थि-अवशेष पुलिस को सौंपते हुए स्वयं अपने जुर्म को कबूल कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

केरल के त्रिशूर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां लिव-इन में रह रहे एक कपल ने अपने दो नवजात बच्चों को जन्म के तुरंत बाद दफना दिया और वर्षों बाद उनके अवशेष लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा.

रविवार देर रात 25 वर्षीय भविन पुथुक्कड पुलिस स्टेशन पहुंचा और दो नवजात शिशुओं के अस्थि-अवशेष पुलिस को सौंपते हुए स्वयं अपने जुर्म को कबूल कर लिया.

आरोपी ने कबूल किया कि उसने और उसकी लिव-इन पार्टनर अनीशा (22) ने इन बच्चों को जन्म के तुरंत बाद दफना दिया था. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान, कपल ने बताया कि वे 2020 से फेसबुक पर मिलने के बाद लिव-इन रिलेशनशिप में थे. भविन एक प्लंबर के रूप में काम करता है, जबकि अनीशा लैब टेक्नीशियन है.

2021 में हुआ था पहला बच्चा

कपल के कबूलनामे के अनुसार, अनीशा ने 2021 में अपने घर के बाथरूम में अकेले अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. उसने दावा किया कि डिलीवरी के दौरान बच्चे की गर्भनाल उसकी गर्दन में फंसने के कारण उसकी मौत हो गई जिसके बाद उसने बच्चे को अपने ही घर के परिसर में चुपचाप दफना दिया.

Advertisement

आठ महीने बाद, भविन के अनुरोध पर, उसने बच्चे के अवशेष उसे सौंप दिए. भविन ने कथित तौर पर इन हड्डियों को अपने रिश्ते की निशानी के रूप में रखा और दोस्तों को बताया कि वे बच्चे का अंतिम संस्कार करने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एक दिन की छुट्टी के लिए 5 साल के बच्चे को मार डाला! दिल्ली के मदरसे में चौंकाने वाली घटना

2024 में दूसरे बच्चे को मार डाला

 दूसरी बार अनीशा ने 2024 में फिर से अपने घर के एक कमरे में फिर से बच्चे को जन्म दिया. इस बार बच्चा रोने लगा तो उसका मुंह दबा दिया गया, ताकि आस-पास के लोग कुछ न सुनें. इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद भविन ने उसे भी अंबल्लूर स्थित अपने घर के पीछे उसे दफना दिया. 

भविन रविवार को दोनों नवजातों के हड्डियों के अवशेष लेकर खुद थाने पहुंचा. फॉरेंसिक जांच में यह मानव शिशुओं की हड्डियां पाई गई हैं. मामले की आगे की जांच जारी है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चों की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है और यह जांच का विषय है कि ये प्राकृतिक मृत्यु थीं या इनमें हत्या का कोई पहलू भी शामिल है. फॉरेंसिक और वैज्ञानिक परीक्षण जारी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मैं अनाथ हूं, मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है...' महिला ने पहले बच्चे को मारा, फिर की खुदकुशी

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement