झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) से अलग हुए समूह तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (TSPC) के नाम पर ठेकेदारों और एनटीपीसी अधिकारियों से उगाही करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को इस मामले की जानकारी दी.
लातेहार के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) विनोद रवानी ने पीटीआई को बताया कि आरोपियों ने टीएसपीसी के नाम पर ठेकेदारों और एनटीपीसी अधिकारियों से उगाही की मांग की थी. डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग 28 अप्रैल को आरा गांव के जंगल के पास किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
डीएसपी विनोद के मुताबिक, इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहे.
पुलिस उपाधीक्षक (DSP) विनोद रवानी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से एक बंदूक, गोला-बारूद, आठ टीएसपीसी पर्चे और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इस मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है.