scorecardresearch
 

हरदोई: प्रेमी ने शादी के लिए लड़की पर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव, अब गया जेल

पुलिस ने पहले आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट का मामला 10 दिसंबर को दर्ज किया था. फिर लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 3/5 की धारा भी जोड़ी और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Advertisement
X
लव जिहाद मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा (फोटो आजतक)
लव जिहाद मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लव जिहाद मामले में एक युवक गिरफ्तार
  • शादी के लिए लड़की पर धर्म बदलने का आरोप

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लव जिहाद मामले में नए कानून के तहत पहली गिरफ्तारी हुई है. शाहाबाद थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बताया जा रहा है कि दूसरे समुदाय के युवक ने लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया. फिर उसकी अश्‍लील फोटो वायरल करने की धमकी दी. इसके साथ ही उसके ऊपर शादी से पहले धर्म परिवर्तन का दबाव डाला. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. 

पुलिस ने पहले आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला 10 दिसंबर को दर्ज किया था. फिर लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 3/5 की धारा भी जोड़ी और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.  

लव जिहाद मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया 

बता दें, आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नरहाई निवासी आजाद ने दो साल पहले गांव की ही एक लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. इसके साथ ही उसकी अश्‍लील फोटो वायरल करने की धमकी दी. जब लड़की शादी के लिए राजी हो गई तो उसने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला. इससे नाराज किशोरी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई का कहना है कि आजाद नाम के युवक पर उसकी प्रेमिका ने आरोप लगाया था कि उसने  प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ रेप किया. फिर शादी से पहले धर्म बदलने का आरोप दबाव डाला. पुलिस ने बुधवार को युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

Advertisement
Advertisement