scorecardresearch
 

जादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की संदिग्ध हालत में मौत, देहरादून के होटल में मिली लाश

पश्चिम बंगाल के जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर की लाश देहरादून के होटल में मिली है. प्रोफेसर पाल होटल के बाथरूम में मृत पाए गए और उनके शरीर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला है.

Advertisement
X
प्रोफेसर की मिली लाश (सांकेतिक तस्वीर है)
प्रोफेसर की मिली लाश (सांकेतिक तस्वीर है)

कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र विभाग के प्रोफेसर मैनक पाल शनिवार को नैनीताल के एक होटल में मृत पाए गए. लालकुआं इलाके के होटल में बाथरूम से उनका शव बरामद हुआ है.

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि उनके शरीर पर गहरे घाव के निशान पाए गए हैं और शुरुआती तौर पर यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. सूत्रों के अनुसार, प्रोफेसर पाल नैनीताल की यात्रा पर आए थे, लेकिन उन्होंने यात्रा को बीच में ही समाप्त करने का फैसला लिया था और सुबह की ट्रेन से वापस लौटने की योजना बनाई थी. 

बाथरूम में मिला प्रोफेसर का शव

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पाल के परिवार के संपर्क में न आने पर उन्होंने होटल से संपर्क किया, जिसके बाद होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा. दरवाजा खोलने पर प्रोफेसर का शव बाथरूम में पड़ा मिला.

लालकुआं की सीओ दीक्षिता अग्रवाल ने बताया कि होटल कर्मचारियों द्वारा दरवाजा खोलने के बाद पुलिस को तुरंत सूचना दी गई और मौके पर एम्बुलेंस बुलाई गई. प्रोफेसर को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया.

Advertisement

आत्महत्या का हो सकता है मामला: पुलिस

सीओ दीक्षिता अग्रवाल ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन मामले की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और प्रोफेसर के साथियों तथा परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement