scorecardresearch
 

हरियाणा में गन पाइंट पर बेटे ने मां से मांगे एक लाख रुपये, पहुंच गया जेल

हरियाणा के पलवल में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उस पर अपनी मां पर पिस्टल तानने और एक लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. महिला का कहना है कि शोर मचाने पर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर उसे बचा लिया. 

Advertisement
X
हरियाणा के पलवल में सामने आया मामला (सांकेतिक फोटो)
हरियाणा के पलवल में सामने आया मामला (सांकेतिक फोटो)

हरियाणा में पलवल के चिल्ली गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. यहां एक बेटे को अपनी विधवा मां पर पिस्टल तानकर ₹1 लाख की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दिया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पीड़िता ने शिकायत में बताया कि जब उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो बेटे ने जान से मारने की धमकी दी. उसके पास से पुलिस को एक देशी पिस्तौल बरामद की गई है. फिलहाल उटावड़ थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है.

पीड़ित महिला असरी की शिकायत के अनुसार, उसके बेटे मुस्तखिम ने रविवार शाम करीब छह बजे एक लाख रुपये की मांग की और जब उसने बेटे को बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं, तो उसने बंदूक तानकर उसे जान से मारने की धमकी दे दी. महिला के मुताबिक इस दौरान बेटे के दूसरे हाथ में चाकू था. हालांकि बाद में, उसने शोर मचाने पर आस-पास के लोग उसे बचाने आ गए. लोगों को आता देख बेटा मौके से फरार हो गया.

इसके बाद मां की शिकायत पर उसके बेटे के खिलाफ रविवार को उटावड पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 384/511 (जबरन वसूली) और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई. पुलिस ने कहा कि बाद में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने आरोपी को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया.

Advertisement

उटावर पुलिस स्टेशन के एसएचओ टेक सिंह ने बताया- हमने आरोपी को देर रात उटावर चौक से गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद हुई है. उसे शहर की अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. असरी के पति की मौत हो चुकी है. वह मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है.

 

Advertisement
Advertisement