हरियाणा के भिवानी (Bhiwani Haryana) में होटल के बाहर एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. हत्या का संदेह होटल मालिक पर जताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक एक होटल पर शराब पी रहा था, उसी दौरान विवाद के बाद यह घटना हुई. फ़िलहाल पुलिस ने परिजन की शिकायत पर अज्ञात के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, बीरण गांव निवासी 27 वर्षीय प्रमोद बीती रात अपने साथी राजू के साथ गांव के नज़दीक एमके होटल पर गया था. सुबह परिजन को किसी ने सूचना दी कि प्रमोद एमके होटल के बाहर सड़क किनारे मृत पड़ा है. परिजन मौक़े पर पहुंचे. उन्होंने सूचना पुलिस को दी. मृतक प्रमोद के चचेरे भाई संतलाल ने बताया कि प्रमोद के साथी राजू ने बताया कि प्रमोद को होटल संचालक ने डंडों से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने कही जांच के आधार पर कार्रवाई की बात
सूचना पाकर तोशाम थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवानी नागरिक अस्पताल लाया गया. मामले की जांच कर रहे एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के पिता रूलीराम की शिकायत पर अज्ञात के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि प्रमोद की हत्या हुई है, पर ये हत्या किसने की, ये जांच के बाद स्पष्ट होगा. प्रमोद व उसका साथी राजू बीती देर रात एमके होटल पर शराब पी रहे थे. इसी बीच होटल संचालक से कहासुनी में झगड़ा हो गया था.
रिपोर्टः जगबीर घनघस