मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की गई है. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने 21.78 करोड़ रुपए की कोकीन की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में गिनी की एक महिला को गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला केन्या की राजधानी नैरोबी से मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी थी.
डीआरआई एक अधिकारी ने बताया, ''हमें खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर हमारी मुंबई क्षेत्रीय इकाई की एक टीम ने विदेशी महिला यात्री को एयरपोर्ट पर रोका. तलाशी के दौरान अधिकारियों को उसके चेक-इन लगेज में सफेद रंग के पाउडर के तीन पैकेट मिले. इसके बाद उन पैकेट्स का एनडीपीएस टेस्ट किट से जांच की गई.''
उन्होंने आगे बताया कि नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस टेस्ट में पता चला कि पैकेट में कोकीन रखी गई है. डीआरआई के मुताबिक, इस कोकीन की इंटरनेशनल मार्केट में 21.78 करोड़ रुपए कीमत है. इसका वजन 2,178 ग्राम है. विदेशी महिला को मादक पदार्थ की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच चल रही है. बताते चलें कि पिछले महीने मार्च में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक ब्राजीलियाई महिला को गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना था कि महिला ने कोकीन वाले 100 कैप्सूल निगल लिए थे.
वो भारत में ड्रग्स की स्मगलिंग करने की कोशिश कर रही थी. इन कैप्सूल में कुल 1,096 ग्राम कोकीन थी, जिसकी बाजार में कीमत 10.96 करोड़ रुपए बताई गई थी. डीआरआई ने बताया कि खुफिया जानकारी मिली थी कि साओ पाउलो (ब्राज़ील) से मुंबई आने वाली एक महिला यात्री ड्रग्स तस्करी में शामिल हो सकती है.
इस सूचना के आधार पर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने महिला को हिरासत में लिया. शुरुआती तलाशी में उसके पास से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने कोकीन से भरे कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार कर ली. उसे तुरंत एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉक्टरों की निगरानी में महिला के शरीर से 100 कैप्सूल बाहर निकाल गए, जिनमें कुल 1.096 किलोग्राम कोकीन मिली है. यह एक बेहद खतरनाक तरीका है, क्योंकि कैप्सूल के फटने से उसकी जान जा सकती है. आरोपी विदेशी महिला को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था.