scorecardresearch
 

पंजाब में इंडो-पाक बॉर्डर पर संदिग्ध परिस्थितियों में किसान लापता, तलाश में लगे बीएसएफ के जवान

पंजाब के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खेती करने गया एक 23 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि वो गलती से सीमा पार कर गया है. लापता युवक की पहचान अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है, जो खैरे के उत्तर गांव का रहने वाला है.

Advertisement
X
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा

पंजाब के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास खेती करने गया एक 23 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि वो गलती से सीमा पार कर गया है. लापता युवक की पहचान अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है, जो खैरे के उत्तर गांव का रहने वाला है. 

जानकारी के मुताबिक, 21 जून की दोपहर करीब 2 बजे अमृतपाल अपनी बाइक पर सवार होकर खेतों की तरफ निकला था. जैसे रोज़ जाता था, वैसे ही उस दिन भी बीएसएफ से पास लिया और सीमा चौकी राणा के गेट से होकर अंदर गया. लेकिन जब शाम 5 बजे गेट बंद होने का वक्त आया, तो वो वापस नहीं लौटा.

बीएसएफ के जवानों ने पहले कुछ देर इंतजार किया, फिर शक होने पर इलाके की तलाशी शुरू की गई. सूर्यास्त से पहले ही दोबारा तलाशी गेट खोला गया और खोजबीन तेज की गई. तभी कुछ पैरों के निशान मिले—जो सीधे पाकिस्तान की तरफ जाते दिखे. यही वो संकेत था जिसने पूरे परिवार की नींद उड़ा दी.

अमृतपाल सिंह विवाहित है. उसकी एक तीन महीने की मासूम बेटी भी है. परिवार का कहना है कि अमृतपाल अक्सर बाड़ पार जाकर अपने 8.5 एकड़ खेत में काम करता था, जो 'जीरो लाइन' के पास स्थित है. बीएसएफ की मंजूरी से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सीमावर्ती किसान बाड़ के पार खेती कर सकते हैं.

Advertisement

अमृत खास थाना प्रभारी को बीएसएफ ने एक पत्र लिखकर इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. इसमें उल्लेख है कि अमृतपाल ने गेट से पास लिया था और दोपहर को खेत गया था. इसके बाद बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग भी की, लेकिन उन्होंने किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने से इनकार किया.

लापता अमृतपाल के परिवार ने अब गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से इस मामले में तत्काल दखल की मांग की है. उन्होंने अपील की है कि उनके बेटे को पाकिस्तान में तलाशा जाए और उसकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित की जाए. वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने भी इस मामले में केंद्र सरकार से दखल देने की अपील की है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement