scorecardresearch
 

MP: पानी की मोटर खरीदने गए किसान ने बाइक पर रखे 75 हजार रुपये, उठाते हुए CCTV में कैद 2 शख्स

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा इलाके में एक किसान के 75 हजार रुपये चोरी हो गए. घटना के सीसीटीवी फुटेज में 2 शख्स पीड़ित किसान की बाइक पर रखी पैसों की थैली को उठाते हुए दिखते हैं.

Advertisement
X
पीड़ित किसान नारायण सिंह
पीड़ित किसान नारायण सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आगर मावला में किसान के 75 हजार रुपये चोरी
  • पीड़ित किसान के साथ बड़ौद रोड पर हुई घटना

MP News: मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक किसान के 75 हजार रुपये लेकर 2 शख्स फरार हो गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद गई है. यह घटना बड़ौद रोड पर हुई है. उसने पानी की मोटर खरीदने के लिए बैंक से पैसे निकाले थे.पीड़ित किसान ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. वह आगर मालवा में झोटा इलाके का रहने वाला है.

जिस किसान का कैश चोरी हुआ है उसका नाम नारायण सिंह है. घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसके फुटेज में दो शख्स सड़क किनारे खड़ी बाइक से एक थैली लेकर जाते हुए दिखते हैं.

पीड़ित किसान नारायण सिंह बैंक से पैसे निकाल कर दुकान से पानी की मोटर खरीदने गया था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया गया. वो किसान के बाइक पर रखी हुई 75 हजार रुपयों को थैली को लेकर रफूचक्कर हो गए. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. 

किसान नारायण सिंह का कहना है कि पानी की मोटर के लिए सरकारी बैंक से 75 हजार रुपये निकाल कर लाया था. बाइक पर पैसों की थैली रखी हुई थी.
 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement