हरियाणा के फरीदाबाद में दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां पल्ला इलाके में नौवीं कक्षा के छात्र का अपहरण कर उसके परिजन से पांच लाख की फिरौती मांगी गई. इसके बाद छात्र की हत्या कर शव को सूरजकुंड इलाके में फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
मृतक छात्र की मां ने बताया कि 14-15 अक्टूबर की शाम 7 बजे पति के फोन पर कॉल आया था. फोन करने वाले ने बेटे के बारे में पूछा तो पति ने पूछा कि वह कौन है और किससे बात करनी है. इस पर उसने खुद को बेटे का दोस्त बताया.
इसके बाद पति ने कहा कि घर के नंबर पर कॉल करके बात कर लो. घर के फोन पर कॉल आया और उसने बेटे से बात की. बेटे से उसने मैथ्स की कॉपी मंगाई थी और कहा कि फोन भी लेकर आना.
जब बेटे ने पूछा कि फोन लाने की क्या जरूरत है तो उसने कहा कि स्कूल के पास खड़ा हूं, फोन लाओगे तो ढूंढ़ने में आसानी होगी. इसके बाद बेटा मैथ की किताब और फोन लेकर चला गया.
कॉल आया तो परिजन के उड़ गए होश, मांगी गई पांच लाख की फिरौती
छात्र की मां ने कहा कि बेटा जो फोन लेकर गया था, उसी नंबर से कॉल आया कि बेटे का अपहरण कर लिया गया है. उसे छुड़ाने के ऐवज में पांच लाख रुपए का इंतजाम करें. यह बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए.
आनन-फानन में इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस बेटे को खोज ही रही थी कि बीती रात पुलिस का फोन आया कि बेटे का शव बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है.