scorecardresearch
 

एक ने जहर दिया, दूसरी ने गला घोंटा... प्रेमियों के चक्कर में पतियों की कातिल बनीं दो कविता!

दो अलग-अलग घटनाओं में प्रेमी के लिए पत्नियों ने पतियों को मौत के घाट उतार दिया. एक ने पति को ऐसा जहर दिया जिसे जानकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. वहीं, दूसरे केस में महिला ने पति के सीने पर बैठकर उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में महिला के बच्चों ने हैरान कर देने वाली बात कही है.

Advertisement
X
मुंबई मामले में आरोपी महिला, गाजियाबाद केस में आरोपी महिला
मुंबई मामले में आरोपी महिला, गाजियाबाद केस में आरोपी महिला

मायानगरी मुंबई और यूपी के गाजियाबाद से प्रेमी के लिए पति के कत्ल की एक ही जैसी दो वारदातें सामने आई हैं. दोनों जगह आरोपी पत्नियों का नाम कविता है. इसके साथ ही दोनों सनसनीखेज हत्याओं में हैरान कर देने वाले खुलासे हुए हैं. दिल दहला देने वाली इन घटनाओं में पहले हम आपको रूबरू कराते हैं मायानगरी में हुए मर्डर केस से...

3 सितंबर 2022ः बॉम्बे हॉस्पिटल में कमलकांत नाम के शख्स को उसकी पत्नी कविता द्वारा इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उसकी 19 सितंबर को मौत हो गई थी. हैरानी वाली बात ये है कि कमलकांत की मौत को डॉक्टर भी नहीं पचा पा रहे थे क्योंकि इलाज के दौरान डॉक्टर्स की टीम ने उसके खून का हेवी मेटल टेस्ट कराया था.

इस रिपोर्ट से गहराया डॉक्टर्स का शक

मौत के बाद रिपोर्ट ने डॉक्टर्स के शक को और गहरा कर दिया, क्योंकि रिपोर्ट में आर्सेनिक (Arsenic) और थैलियम (Thallium)  धातु का स्तर बढ़ा हुआ था. किसी भी इंसान के शरीर में इस तरह से इन धातुओं का बढ़ना असामान्य बात होती है. इसलिए डॉक्टर्स ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी.

इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर सांताक्रुज पुलिस स्टेशन को आगे की जांच के लिए केस हैंड ओवर कर दिया. इसके बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई.

Advertisement

पति को खाने में जहर दे रही थी पत्नी

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) पुलिस इंस्पेक्टर संजय खताले बताते हैं, "टीम ने कमलकांत की पत्नी कविता सहित घरवालों के बयान लिए. इस दौरान कविता और उसके प्रेमी के बारे में पता चला. जांच आगे बढ़ी तो मालूम हुआ कि उसने प्रेमी हितेश के साथ प्लानिंग करके पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. इसके तहत लंबे समय से कमलकांत को खाने और पीने के चीजों में आर्सेनिक व थैलियम मिलाकर दिया जा रहा था".

बता दें कि शरीर के अंदर ये धातु ब्लड में पहले से ही मौजूद होती है. लेकिन सामान्य से ज्यादा हो जाए तो ये जहर का काम करती है. इसके बारे में कविता और उसके प्रेमी को बखूबी जानकारी थी. 

तारीख- 30 नवंबर, स्थान- गाजियाबाद

प्रेमी के इश्क में पति के कत्ल की ये वारदात यूपी के गाजियाबाद की है. यहां थाना कवि नगर इलाके में रहने वाली दो बच्चों की मां (महिला) कविता 30 नवंबर को सर्वोदय हॉस्पिटल में अपने पति (महेश) को लेकर डॉक्टरों के पास पहुंचती है और बताती है कि उसने सुसाइड किया है, जिसे देखते ही डॉक्टर मृत घोषित कर देते हैं.

कविता की काली करतूत का पहला अध्याय

कविता इसी अस्पताल में नर्स थी. इस वजह से उसने अस्पताल स्टाफ को भरोसे में लेने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी जाती है. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजती है. यहीं से कविता की काली करतूत का पहला अध्याय खुलता है.

Advertisement

सीने पर बैठकर हत्या कर दी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह गला घोंटने से आती है. इस पर उससे और उसके बच्चों से पूछताछ की जाती है. इस दौरान बच्चों ने जो कहा उसे जानकार सभी हैरान रह जाते हैं. बच्चों ने बताया कि मां (कविता) ने पापा (महेश) के सीने पर बैठकर मुंह दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने अब कविता और उसके प्रेमी विनय दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रेमी के लिए पति की कातिल बनी

पुलिस का कहना है, "महेश अपनी पत्नी कविता और दो बच्चों के साथ शास्त्री नगर इलाके में रहता था. कविता के प्रेम संबंध विनय के साथ थे, जो उसी अस्पताल में इंश्योरेंस का काम देखता था, जहां कविता नर्स थी. इसकी भनक महेश को लगने पर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. पति को प्रेम में बाधा बनता देखकर उसने प्रेमी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी". (इनपुट- दीपेश त्रिपाठी)

 

Advertisement
Advertisement