दिल्ली में निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल होने वाले गार्टर गिरने से एक शख्स की मौत हो गई. मृतक को संदिग्ध चोर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रात के वक्त वह शख्स एक घर के बाहर रखे गार्टर चुराने की कोशिश कर रहा था. तभी गार्टर गिर जाने से ये हादसा हुआ.
घटना पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके की है. जहां एक 22 वर्षीय शख्स की गार्टर के नीचे दब जाने से मौत हो गई. मारे गए शख्स की पहचान मनोज के रूप में हुई है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि वह एक निर्माणाधीन घर के बाहर रखे गार्टर को चुराने की कोशिश कर रहा था.
पुलिस के मुताबिक उस वक्त मनोज के साथ उसका साथी भी था. जैसे ही गार्टर मनोज के ऊपर गिरे तो उसका साथी वहां से भाग गया. मनोज वहीं पड़ा तड़पता रहा. घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई. जिसमें संदिग्ध चोर को गली में अपने साथी के साथ देखा जा सकता है.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से दूसरे आरोपी की पहचान कर उसे भी बुधवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया है. अब पकड़े युवक के खिलाफ भी संबधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.