scorecardresearch
 

दिल्ली: मामूली सी बात पर आपस में भिड़े पड़ोसी, पीट-पीटकर कर दी एक शख्स की हत्या, छह हिरासत में

प्रियंका और तरुण के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. उसी दौरान मुकेश नामक शख्स ने तरुण से कहा कि तुम झगड़ा मत करो और अपशब्दों का इस्तेमाल मत करो. इसी बात को लेकर तरुण गुस्से में आ गया और मुकेश पर हमला बोल दिया.

Advertisement
X
मामला दिल्ली के रजौरी गार्डन का है.
मामला दिल्ली के रजौरी गार्डन का है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मामूली सी बात पर आपस में भिड़े पड़ोसी
  • एक शख्स की हत्या, कई घायल
  • पुलिस ने छह को हिरासत में लिया

दिल्ली के राजौरी गार्डन के रघुवीर नगर इलाके में छोटी सी बात को लेकर एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के परिवार पर हमला बोल दिया. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में ले लिया है.

दरअसल, मामला सोमवार की बीती  रात 11 बजे का है. जब वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में दो पड़ोसियों के बीच कहासुनी के बाद एक पड़ोसी पक्ष ने दूसरे पड़ोसी के लोगों पर हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि प्रियंका और तरुण के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी. उसी दौरान मुकेश नामक शख्स ने तरुण से कहा कि तुम झगड़ा मत करो और अपशब्दों का इस्तेमाल मत करो. इसी बात को लेकर तरुण गुस्से में आ गया और मुकेश पर हमला बोल दिया. दूसरी तरफ तरुण की ओर से काफी संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर मुकेश के घर पहुंचे और मुकेश के परिवार पर हमला बोल दिया जिसमें मुकेश के भाई रुपेश की  मौत हो गई..

वहीं, मामले को बढ़ता देख आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. चश्मदीदों की मानें तो हमला करने वाले लोग 30 से 40 की तादाद में थे. ऐसे में जब मौके पर 2 कॉन्स्टेबल पहुंचे और मामला बढ़ता देखा तो वहां से चले गए. इलाके के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सही समय पर पहुंचती तो शायद मामला इस कदर नहीं बढ़ता और रूपेश की जान नहीं जाती.

Advertisement

फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. इसके अलावा घटना के वक्त कई मोबाइल वीडियो भी सामने आए हैं. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है. ताकि अन्य आरोपियों की भी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. फिलहाल पुलिस में इस मामले में राजौरी गार्डन थाने में 302/307/341/147/149/34 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement