scorecardresearch
 

दिल्लीः दोस्त की मदद करना पड़ा महंगा, सरेआम युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

दोपहर के वक्त तीन युवक तुषार की पड़ोसी युवती को धमकाने आए. तुषार ने उनका विरोध किया. तभी राहुल नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर तुषार पर चाकुओं से हमला कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पड़ोस की युवती को परेशान करते थे कुछ युवक
  • छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा युवक को महंगा
  • रेड लाइट पर तीन युवकों ने किया चाकू से हमला

दिल्ली में एक सड़क पर रेड लाइट के पास एक युवक पर तीन हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हमले की वजह एक युवती बताई जा रही है, जो पीड़ित युवक की पड़ोसी और दोस्त है. युवक परीक्षा के दौरान उसकी मदद कर रहा था, ये बात कुछ युवकों को नागवार गुजरी और मददगार युवक पर हमला कर दिया.

यह घटना पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके की है. जहां रहनेवाला तुषार नामक युवक अपने पड़ोस में रहने वाली एक युवती की परीक्षा के दौरान मदद कर रहा था. वह उसे कॉलेज ले जाने और लाने का काम भी कर रहा था. क्योंकि कुछ युवक लड़की को परेशान करते थे.

बुधवार की दोपहर तीन युवक तुषार की पड़ोसी युवती को धमकाने आए. तुषार ने उनका विरोध किया. तभी राहुल नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर तुषार पर चाकुओं से हमला कर दिया. इस घातक हमले में तुषार की छाती और पेट में गंभीर जख्म हो जाने से वह बुरी तरह घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें--- बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़े 4 बड़े सवाल, जिनके जवाब खोल सकते हैं हादसे का राज

वारदात के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां वो इस वक्त जिंदगी की जंग लड़ रहा है. उसके परिवार का कहना है कि आरोपी युवकों को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए.

Advertisement

वहीं, पुलिस के मुताबिक तुषार पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी राहुल और युवती के बीच पहले से दोस्ती थी. लेकिन तुषार से दोस्ती हो जाने के बाद लड़की ने राहुल से बात करना बंद कर दिया. बस इसी बात से राहुल खफा था. इसी नाराजगी में राहुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर तुषार को चाकू मारकर घायल कर दिया. 

पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी राहुल और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

 

Advertisement
Advertisement