scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष समेत भाई का दिनदहाड़े मर्डर, 4 आरोपी अरेस्ट

Double Murder In Muzaffarpur: साहेबगंज थाना क्षेत्र के बेरिया गांव में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां गोलीबारी की एक घटना में पैक्स अध्यक्ष राजेश साहनी और उनके भाई मुकेश साहनी की हत्या की गई है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने इस मामले को लेकर कहा कि पुलिस ने आरोपी मनीष सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साहेबगंज के बेरिया गांव में डबल मर्डर
  • पैक्स अध्यक्ष और उनके भाई की हत्या
  • मुख्य आरोपी सहित चार लोग गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को मछली मारने के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैरिया गांव की है. हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मनीष सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, मछली मारने को लेकर यहां दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया. बवाल इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियां चला दीं. इस गोलीबारी में पैक्स अध्यक्ष राजेश साहनी और उनके भाई मुकेश साहनी की मौके पर मौत हो गई.

जबकि, उनका तीसरा भाई भी इसमें घायल हो गया. जिनका साहेबगंज पीएससी में इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर एसएसपी जयंत कांत और एसडीपीओ राजेश कुमार मौके पर दलबल के साथ पहुंचे. दोनों भाइयों के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए SKMCH भेज दिया है. वहीं, ग्रामीणों के बढ़ते तनाव को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग जारी है.

एसडीपीओ राजेश कुमार ने इस मामले को लेकर कहा कि पुलिस ने आरोपी मनीष सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के विषय में विस्तृत जानकारी की फिलहाल प्रतीक्षा की जा रही है.

Advertisement

बहू की हत्या के आरोप में दारोगा गिरफ्तार
उधर, कानपुर में अपनी बहु की हत्या के आरोप में एक दारोगा और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों पर दहेज के लिए बहू की हत्या का आरोप है. दरअसल, कानपुर के रहने वाले दारोगा अरुण सिंह इस समय औरैया में तैनात हैं. 22 दिसंबर 2020 को उनके बेटे आदर्श सिंह की शादी दीक्षा सिंह से हुई थी.

दारोगा का परिवार कर रहा था 20 लाख की मांग
दीक्षा का परिवार कासगंज का व्यापारी घराना है. दीक्षा के परिजनों ने 40 लाख रुपये दहेज में दिए थे, लेकिन इसके बावजूद दारोगा का परिवार 20 लाख रुपये की और मांग लकर रहा था. इसके लिए वे बेटी को मारते भी थे. मंगलवार को दीक्षा की घर में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. उसके शरीर पर कई जगह नीले निशान मिले.

Advertisement
Advertisement