स्टॉक ट्रेडिंग ऐप के जरिए दोस्त बनाकर महिला से रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला दिल्ली के केशवपुरम इलाके का है और पीड़ित महिला पेशे से डॉक्टर है.
30 साल की पीड़ित महिला डॉक्टर ने बताया कि बंबल ऐप के जरिए एक व्यक्ति ने उसे अपना दोस्त बना लिया और खुद को सिंगल बताकर शादी करने का ऑफर दिया. पीड़ित उसकी बातों पर भरोसा कर उसके दिए हुए पते पर मिलने पहुंच गई.
महिला डॉक्टर ने अपनी शिकायत में कहा कि दिल्ली के केशवपुरम में आरोपी व्यक्ति ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया. पीड़ित किसी तह जान बचाकर वहां से भागी और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला डॉक्टर के अनुसार बंबल ऐप पर चैटिंग के जरिये आरोपी शख्स ने खुद को बैचलर बताते हुए शादी करने के लिए ऑफर दिया था जिसके झांसे में वो गई और मुलाकात के लिए आरोपी के बताये जगह पर चली गई.
महिला ने अपनी शिकायत में कहा, मुलाकात के बाद आरोपी ने उसे एक कमरे में बंद करके जबरदस्ती उसके साथ रेप किया. पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल कराया जिसमें रेप के साथ-साथ जोर जबदस्ती होने और आंतरिक हिस्सों में चोट लगने की भी पुष्टि हुई है.
आरोपी शख्स केशवपुरम थाने के कन्हैया नगर इलाके में रहता था और उसने चैटिंग ऐप पर खुद को कुंवारा बताकर महिला डॉक्टर को झांसे में लिया था.
ये भी पढ़ें: