अभिनेता से राजनेता बने बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद अनुभव मोहंती एक बार फिर विवादों में हैं. इस बार उनकी परेशानी की वजह है उनकी पत्नी, जिन्होंने मोहंती के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस किया है. सांसद की पत्नी और अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी ने अनुभव मोहंती के खिलाफ कटक के उप-मंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट (SDJM) कोर्ट में घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज कराया है.
पत्नी की शिकायत के बाद अनुभव मोहंती पर घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत धारा 12 में केस दर्ज किया गया है.
वर्षा प्रियदर्शिनी ने शिकायत में सांसद पति पर कथित रूप से मारपीट और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जानकारी के मुताबिक इस मामले में अब SDJM कोर्ट में 7 सितंबर को सुनवाई होगी. अनुभव मोहंती फिलहाल अपने लोकसभा क्षेत्र केंद्रपाड़ा के दौरे पर हैं. उनसे इस बारे में जब प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्हें कोर्ट से कोई नोटिस नहीं मिला है. अगर ऐसा कुछ होता है तो वह मीडिया के सवालों का जवाब देंगे.
वहीं अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी ने आजतक के कॉल या मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया है. ओड़िया अभिनेत्री ने अपनी याचिका में कहा है कि अनुभव आदतन शराबी हैं और अक्सर बेडरूम में अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पीते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने सांसद पर वुमेनाइजर यानी कि व्यभिचारी होने का भी आरोप लगाया है.
अपनी शिकायत में फिल्म अभिनेत्री ने बीजेडी सांसद से प्रति महीना 20,000 रुपये का मकान किराया और 50,000 का मेंटेनेंस देने की मांग की है. इसके अलावा 13 करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की है. बता दें, दोनों की साल 2014 में ही शादी हुई थी.