scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेस, इस तरह दिया जवाब

घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेस, इस तरह दिया जवाब
  • 1/10
इंडस्ट्री में कैमरा की चकाचौंध के आगे कई ऐसी बातें छुप जाती हैं जो आपको पर्दे के पीछे स्टार्स की जिंदगी का वो रूप दिखा सकती हैं जो काफी दर्दनाक है. टीवी सीरियल्स में हम हंसते हुए मुश्किलों का सामना करते हुए जिन एक्ट्रेसेज को देखते हैं वो कई बार अपनी असल जिंदगी में काफी दिक्कतों का सामना कर रही होती हैं.

ऐसे बहुत सी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने अपने साथ होने वाले अन्याय का ना सिर्फ खुलासा किया बल्कि उससे डटकर लड़ी भीं. आइए आपको बताते हैं ऐसी एक्ट्रेसेज के बारे में जो कर चुकी हैं घरेलू हिंसा का सामना.
घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेस, इस तरह दिया जवाब
  • 2/10
चाहत खन्ना

चाहत खन्ना ने दो शादियां की हैं और उनकी दोनों ही शादियां नाकामयाब रहीं. उन्होंने 2006 में भरत नर्सिंघानी से शादी की थी. दोनों ने पहले कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट किया था और फिर शादी का फैसला किया. लेकिन ये शादी सिर्फ 7 महीने ही चल पाई. चाहत ने भरत पर उनसे मारपीट का इल्जाम लगाया था.

इसके बाद उन्होंने फरहान मिर्जा से शादी की. लेकिन अफसोस ये शादी भी नहीं चल पाई. चाहत ने खुलासा किया था कि फरहान उनका शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण किया करते थे.
घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेस, इस तरह दिया जवाब
  • 3/10
श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी के बारे में शायद ही कोई ना जनता हो. श्वेता की पॉपुलैरिटी राजा को नहीं भाई थी और वे श्वेता के शोज के सेट्स पर आकर हंगामा किया करते थे. अपनी बेटी पलक के लिए उन्होंने बहुत कुछ सहा, लेकिन 2007 में आखिरकार उन्होंने राजा के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया और साथ ही तलाक की अर्जी भी डाली.

इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की. साल 2019 में श्वेता और उनकी बेटी पलक घरेलू हिंसा की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची थीं. हालांकि अभिनव इस बात को झूठा बताते हैं.
Advertisement
घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेस, इस तरह दिया जवाब
  • 4/10
रश्मि देसाई

सीरियल उतरन से फेमस हुई रश्मि देसाई और नन्दीश संधू की जोड़ी सबकी फेवरेट थी. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि दोनों का रिश्ता इतना खराब जो जाएगा. शादी के कुछ साल बाद रश्मि ने 2016 में नन्दीश को तलाक दे दिया था. खबरें आईं कि नन्दीश उनके साथ मारपीट करते थे.
घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेस, इस तरह दिया जवाब
  • 5/10
मंदाना करीमी

साल 2017 में मंदाना ने खुशी-खुशी गौरव गुप्ता संग शादी की थी. लेकिन शादी के 6 महीने में ही उनका रिश्ता बद से बदतर हो गया. मंदाना के मुताबिक गौरव ने ना सिर्फ उनके साथ हिंसा की बल्कि उनका काम भी छुड़वा दिया. इतना ही नहीं मंदाना को घर से बाहर अपने दोस्तों से मिलने जाने की भी इजाजत नहीं थी.
घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेस, इस तरह दिया जवाब
  • 6/10
दलजीत कौर

दलजीत कौर ने अपने को-स्टार रह चुके शालीन भनोट से साल 2009 में शादी की थी. इन दोनों की जोड़ी एक समय पर बहुत पसंद की जाती थी. हालांकि सच से पर्दा तब उठा जब दलजीत ने एक दिन पुलिस स्टेशन जाकर शालीन के खिलाफ मारपीट की शिकायत की.

दलजीत ने बताया था कि कैसे शालीन ने उन्हें खूब मारा था और उन्हें और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी.
घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेस, इस तरह दिया जवाब
  • 7/10
रुचा गुजराती

साल 2010 में रुचा ने अपने इंजीनियर बॉयफ्रेंड मितुल संघवी संग शादी थी. इसके बाद रुचा के ससुरालवालों ने उनके पैसों के मामलों में टांग अड़ाना शुरू किया और फिर उनकी एक्टिंग को छुड़वाने की कोशिश भी की. इसके बाद रुचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उनके ससुराल वालों ने उनपर और उनके पिता पर हाथ उठाया था. माना जाता है कि रुचा को भूखा भी रखा गया था. इसके बाद वे पति से अलग हो गई थीं और बाद में दोनों का तलाक हो गया.
घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेस, इस तरह दिया जवाब
  • 8/10
दीपशिखा नागपाल

दीपशिखा ने अपने पति कैशव अरोड़ा से 2012 में शादी की थी. इसके कुछ समय बाद उन्होंने घरेलू हिंसा के बारे में शिकायत की थी. उन्होंने ये भी कहा कि कैशव ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी. इन दोनों ने इस सबके बाद भी अपनी शादी को दूसरा मौका दिया. लेकिन सबकुछ ठीक ना होने पर दोनों का तलाक हो गया.
घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेस, इस तरह दिया जवाब
  • 9/10
डिम्पी गांगुली

राहुल महाजन और डिम्पी गांगुली की शादी टीवी पर बहुत ग्रैंड अंदाज में हुई थी. लेकिन वो समय भी जल्द आया जब दोनों की शादी में दिक्कतें आने लगीं. डिम्पी ने राहुल के खिलाफ ड्रग लेने और घरेलू हिंसा करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया.
Advertisement
घरेलू हिंसा का शिकार रह चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेस, इस तरह दिया जवाब
  • 10/10
रति अग्निहोत्री

रति ने सभी को तब चौंका दिया था जब शादी के 30 साल बाद उन्होंने पति अनिल विर्वानी पर घरेलू हिंसा का इल्जाम लगाया था. उन्होंने बताया था कि वे पिछले काफी समय से इसका सामना कर रही हैं.
Advertisement
Advertisement