इंडस्ट्री में कैमरा की चकाचौंध के आगे कई ऐसी बातें छुप जाती हैं जो आपको पर्दे के पीछे स्टार्स की जिंदगी का वो रूप दिखा सकती हैं जो काफी दर्दनाक है. टीवी सीरियल्स में हम हंसते हुए मुश्किलों का सामना करते हुए जिन एक्ट्रेसेज को देखते हैं वो कई बार अपनी असल जिंदगी में काफी दिक्कतों का सामना कर रही होती हैं.
ऐसे बहुत सी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने अपने साथ होने वाले अन्याय का ना सिर्फ खुलासा किया बल्कि उससे डटकर लड़ी भीं. आइए आपको बताते हैं ऐसी एक्ट्रेसेज के बारे में जो कर चुकी हैं घरेलू हिंसा का सामना.